राजनांदगांव : शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जहां पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अब नगर-निगम राजनांदगांव पूरे शहर को सैनिटाइज करने के काम में जुट गया है. महापौर हेमा देशमुख ने खुद मोर्चा संभाल रखा है.
कैसे होगा शहर सैनिटाइज
राजनांदगांव शहर के 51 वार्ड में सैनिटाइज करने का काम किया जाना है. इसके लिए चार टैंकर लगाए गए हैं. फायर ब्रिगेड के दो टैंकर की भी मदद भी ली जा रही है.
रोजाना इस काम में 66000 लीटर दवा का छिड़काव शहर के सभी इलाकों में किया जा रहा है. यह नगर निगम के लिए भी यह किसी चुनौती से कम नहीं है, क्योंकि लगातार संदिग्ध मरीजों की सूचनाएं प्रशासन को मिल रही हैं. इस बीच नगर निगम हर इलाके में पहुंचकर सैनिटाइज करने की कोशिश कर रहा है.
जिले में दो कंट्रोल रूम स्थापित
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा इससे संबंधित कोई शिकायत अथवा जानकारी दी जाने के लिए दो स्थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. जो 24 घंटे चालू रहेंगे.
इसके लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव का फोन नंबर 07744-224084 और कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव के इस 07744-226315 पर संपर्क कर सकते हैं.