राजनांदगांव : शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. इस बीच बीते 10 मार्च को अजीत दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर तीन लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. इसके पहले भी शहर में कई इलाकों में लगातार चोरी की घटना हो रही थी. बारीकी से जांच करने पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अहम सुराग मिले.
पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि चोरी की घटनाओं के तार बालाघाट से जुड़े हुए हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम बालाघाट के लिए रवाना हुई. सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी नौशाद खान निवासी बालाघाट मध्यप्रदेश को पकड़ लिया गया. उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, नगदी रकम,सोने-चांदी के जेवरात जब्त किये गये. वहीं दूसरा आरोपी अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज थाना कोतवाली के ममता नगर नकबजनी के प्रकरण में जेल में बंद है, जिसको न्यायालयीन प्रक्रिया के बाद पुलिस रिमाण्ड में लिया गया.
यह भी पढ़ें: जशपुर से चार लड़कियों को बहलाकर दिल्ली ले जाने की कोशिश, आरोपी महिला गिरफ्तार
पुलिस ने आज प्रेस वार्ता कर सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव में प्रेस वार्ता कर एडिशनल एसपी ने खुलासा किया कि शहर के सहदेव नगर में हुए चोरी की गई थी, जिसमें आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर, नगद और बाइक बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.