राजनांदगांव: अवैध गांजा की तस्करी को लेकर राजनांदगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अवैध रूप से गांजा की तस्करी करते पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान एक कार में आरोपियों के पास से 44 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. पुलिस को अवैध रूप से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता: राजनांदगांव के कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध गांजा तस्करी के मामले में सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजगनांदगांव के राम दरबार मंदिर के पास दुर्ग की ओर से राजनांदगांव आ रही एक कार को नाकाबंदी कर रोका. कार में ड्राइवर सहित दो लोग सवार थे, जिनके पास से पुलिस ने 44 किलो 470 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित कार को भी जब्त किया है. पुलिस ने जब्त किये गये सभी सामानों की कीमत करीब 10 लाख 52 हजार रुपए बताई है.
न्यायिक रिमांड पर दोनों तस्करों को भेजा जेल: मामले में पुलिस ने गरियाबंद निवासी आरोपी अली खान और सबास खान को पकड़ा है. आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. दोनों आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह गांजा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था.
राजनांदगांव में 7 नवंबर को होगा मतदान: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. राजनांदगांव में पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होने हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस को अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.