राजनांदगांव: हॉकी की नर्सरी राजनांदगांव की बेटियों ने एक बार फिर मान बढ़ाया है. राजनांदगांव शहर के बसंतपुर में रहने वाली भूमिक्षा साहू ने जूनियर भारतीय हॉकी टीम में जगह बनाई है. वह जर्मनी में 18 से 23 अगस्त तक होने वाली अंडर 21 हॉकी चैंपियनशिप में खेलेंगी. इस टूर्नामेंट में भारत सहित इंग्लैंड, स्पेन मेजबान जर्मनी सहित 4 देशों की हॉकी टीम पार्टिशिपेट करेगी.
ग्वालियर में ट्रेनिंग ले रहीं हैं भूमिक्षा: जूनियर भारतीय टीम के 20 सदस्यों की सूची में भूमिक्षा साहू को भी शामिल किया है. राजनांदगांव की हॉकी खिलाड़ी अनीशा साहू को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है. हॉकी खिलाड़ी भूमिक्षा साहू फिलहाल मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी ग्वालियर में ट्रेनिंग कर रहीं हैं. पिछले साल भर से हॉकी इंडिया की कोर टीम के साथ वह बेंगलुरु साईं सेंटर में जूनियर भारतीय हॉकी टीम के कोचिंग कैंप में शामिल हैं. राजनांदगांव के हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव ने भूमिक्षा के सिलेक्शन पर खुशी जताई है.
मुझे बहुत खुशी हो रही है. जर्मनी में टूर्नामेंट के लिए . जूनियर वर्ल्ड कप में भी भूमिक्षा का सिलेक्शन होना चाहिए. -अनुराज श्रीवास्तव, हॉकी कोच
भूमिक्षा साहू का परफार्मेंस: हॉकी खिलाड़ी भूमिक्षा साहू ने राउरकेला में 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया. खास बात यह भी रही कि भूमिक्षा ने सबसे ज्यादा 18 गोल किए और टॉप स्कोरर रहीं.
हॉकी खेलने की शुरुआत कैसे हुई: भूमिक्षा साहू और अनीशा ने साल 2014 से बसंतपुर स्थित मैदान और अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी खेलना शुरू किया था. हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव से दोनों होनहार खिलाड़ियों ने खेल की बारिकियां सीखीं. दोनों ही खिलाड़ियों के परिजन भी इस कामयाबी से खुश हैं.
बेटी ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है, वह और आगे बढ़े, यही हमारी कामना है. -माया साहू, भूमिक्षा साहू की मां
भूमिक्षा और अनीशा साहू से उम्मीदें: हॉकी खिलाड़ी भूमिक्षा साहू भूमिक्षा साहू और अनीशा साहू होनहार खिलाड़ी हैं. दोनों ने छत्तीसगढ़ की ओर से खेलते हुए घरेलू हॉकी प्रतियोगिता में बेहतर पर्फार्मेंस दिया. जूनियर हॉकी टीम में जगह बनाकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी मानते हैं कि दोनों ही खिलाड़ियों में काफी पोटेंशियल है और वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
मुझे पूरा विश्वास है कि राजनादंगांव की दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगी और जूनियर वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाएंगी. -मृणाल चौबे, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी
हॉकी में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार राजनांदगांव के हॉकी खिलाड़ी जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. इससे पहले भी हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, रेणुका यादव और कई हॉकी खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया. अब शहर की बेटी भूमिक्षा साहू ने जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह बना कर एक बार फिर शहर का मान बढ़ाया है.