राजनांदगांव : सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर उद्योगपति अडाणी के लिए काम करने का आरोप लगाया है.सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के संकल्प शिविर में हिस्सा लेने के लिए आए थे.इस दौरान उन्होंने बीजेपी की चुनाव तैयारियों पर भी हमला बोला.
एक सीट भी कांग्रेस के खाते में आएगी : राजनांदगांव के संकल्प शिविर में सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.इस दौरान सीएम भूपेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले चुनाव में सिर्फ राजनांदगांव की सीट ही बीजेपी के पास गई थी.लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.क्योंकि राजनांदगांव के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार ये सीट भी कांग्रेस की झोली में जाने वाली है.इस दौरान सीएम भूपेश ने बीजेपी के चुनाव जीतने पर भी सवाल उठाए.
''भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है. रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. रमन सिंह नहीं,अमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. अमन सिंह नहीं अडानी चुनाव लड़ रहे हैं,क्योंकि इससे सबसे ज्यादा नुकसान इस कार्यकाल में हुआ है तो अडानी को हुआ है. इसलिए उनकी गिद्ध निगाह छत्तीसगढ़ पर है. इसलिए मैं कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देना मतलब अडानी को ताकतवर बनाना.'' भूपेश बघेल, सीएम छग
रमन सिंह पर सीएम भूपेश का हमला :आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी ने 85 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. राजनांदगांव से एक बार फिर पार्टी ने रमन सिंह पर भरोसा जताया है.वहीं उन्हीं के गढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने संकल्प शिविर के माध्यम से रमन सिंह समेत बीजेपी पर हमला बोला है. अब देखना ये होगा कि सीएम भूपेश के बयान पर बीजेपी की ओर से क्या जवाब आता है.