राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में अब चाकूबाजी आम हो गई है. छोटे छोटे विवाद में लोग किसी पर भी जानलेवा हमला करने लगे हैं. हाल ही में राजनांदगांव में देसी पिस्टल के साथ घूमते आरोपी को पकड़ा गया. अब शुक्रवार को चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष के भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया गया. गर्दन पर चाकू से तेज वार किया गया है. घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जीई रोड के पास छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मन्ना यादव के भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल घायल यशवंत यादव की स्थिति स्थिर बनी हुई है. उसका इलाज शहर के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया था. हालांकि देर शाम तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पैसे के लेन देन में हमला: पुलिस के मुताबिक यशवंत यादव पर धारदार हथियार से हमला करने की वजह पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है. घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में राहुल मरकाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जांच में जुटी राजनांदगांव पुलिस: यह मामला शहर के कोतवाली थाना के जीई रोड का है. यशवंत यादव पर हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया था. हालांकि फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.