ETV Bharat / state

Rajnandgaon Road Accident: राजनांदगांव में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, तीन लोग गंभीर रुप से घायल - Rajnandgaon road accident

Rajnandgaon Road Accident: राजनांदगांव में कार और ट्रक की शुक्रवार सुबह जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

road accident
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 4:23 PM IST

कार और ट्रक की जोरदार टक्कर

राजनांदगांव: राजनांदगांव में आज बरगा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखचच्चे उड़ गए.

कैसे हुआ हादसा ?: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के लालबाग थाना क्षेत्र का है. यहां नेशनल हाईवे 53 के बरगा गांव के पास आज सुबह नागपुर से पश्चिम बंगाल जा रही ट्रक की चपेट में कार के आने से कार में सवार दो लोग और ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कार चिपटा हो गया है.

नागपुर से बंगाल जा रही थी ट्रक: बता दें कि ये भयानक हादसा उस समय हुआ जब राजनांदगांव की ओर से जा रही कार, नेशनल हाईवे 53 के बरगा गांव के पास टर्न ले रही थी. उसी समय नागपुर से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही ट्रक की चपेट में यह कार आ गई. ट्रक की चपेट में आने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 3 लोग घायल हो गए.

नेशनल हाईवे 53 में लगातार हादसे हो रहे हैं. तेज बारिश के कारण यह हादसा हुआ. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज जारी है. पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. -अमित पटेल, सीएसपी, राजनांदगांव

Truck Full Of Gas Cylinders Turned Uncontrolled: कवर्धा में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
Road Accident In Rajnandgaon: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल
Road Accident In Jagdalpur: जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस और मेटाडोर में टक्कर, 6 यात्री घायल

पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती: घायलों को पुलिस और लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस की मानें तो बारिश तेज हो रही थी, जिसके कारण ट्रक चालक को कार नहीं दिखी और ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

कार और ट्रक की जोरदार टक्कर

राजनांदगांव: राजनांदगांव में आज बरगा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखचच्चे उड़ गए.

कैसे हुआ हादसा ?: दरअसल, ये पूरा मामला जिले के लालबाग थाना क्षेत्र का है. यहां नेशनल हाईवे 53 के बरगा गांव के पास आज सुबह नागपुर से पश्चिम बंगाल जा रही ट्रक की चपेट में कार के आने से कार में सवार दो लोग और ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कार चिपटा हो गया है.

नागपुर से बंगाल जा रही थी ट्रक: बता दें कि ये भयानक हादसा उस समय हुआ जब राजनांदगांव की ओर से जा रही कार, नेशनल हाईवे 53 के बरगा गांव के पास टर्न ले रही थी. उसी समय नागपुर से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही ट्रक की चपेट में यह कार आ गई. ट्रक की चपेट में आने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 3 लोग घायल हो गए.

नेशनल हाईवे 53 में लगातार हादसे हो रहे हैं. तेज बारिश के कारण यह हादसा हुआ. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज जारी है. पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. -अमित पटेल, सीएसपी, राजनांदगांव

Truck Full Of Gas Cylinders Turned Uncontrolled: कवर्धा में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
Road Accident In Rajnandgaon: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल
Road Accident In Jagdalpur: जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस और मेटाडोर में टक्कर, 6 यात्री घायल

पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती: घायलों को पुलिस और लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस की मानें तो बारिश तेज हो रही थी, जिसके कारण ट्रक चालक को कार नहीं दिखी और ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.