राजनांदगांव : किसान संघ ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है .किसान संघ ने मांग की है कि जो वादे सरकार ने पिछले चुनाव में किए थे उसे जल्द पूरा करे.इसके लिए किसान संघ ने बोनस सत्याग्रह करके पदयात्रा निकाली. इस दौरान किसान संघ के प्रतिनिधियों ने पदयात्रा निकाली और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने पदयात्रा का समापन किया.
पुराना वादा पूरा करने की मांग : प्रदेश किसान संघ के बैनर तले जिला किसान संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने गांधी जयंती के दिन पदयात्रा निकाली.जिसमें कांग्रेस सरकार से चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा करने की मांग की. जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम ने बताया कि जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने चुनाव पूर्व किसानों से बहुत सारे वादे किए थे. जिसमें से एक वादा पूर्व की रमन सरकार के कार्यकाल का दो साल के बोनस भुगतान का भी था.लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ.
''आचार संहिता लगने वाली है इसलिए आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन हम बोनस सत्याग्रह पूरे प्रदेश में कर रहे हैं. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि आचार संहिता के पहले बोनस का भुगतान किसानों को करते हुए अपना चुनावी वादा पूरा करें.'' सुदेश टीकम,संयोजक किसान संघ
किसान संघ की माने तो इस बारे में सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन के माध्यम से कई बार सूचना भी दी गई.उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से किसानों के दल ने मुलाकात भी की.इस दौरान वादे को याद दिलाया गया. लेकिन अभी तक वादे को पूरा नहीं किया गया.
कहां से कहां तक निकली पदयात्रा : बोनस सत्याग्रह पदयात्रा राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने से निकली गई. पदयात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुराने बस स्टैंड में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने खत्म हुई.इसके बाद किसान संघ के प्रतिनिधि रायपुर के लिए रवाना हुए.जहां सभी राजधानी में आयोजित किसानों की बोनस सत्याग्रह रैली में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीति गर्म हो चुकी है. इस दौरान सरकारी कर्मचारियों समेत कई संगठनों ने सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए मोर्चा खोला है. इसी कड़ी में किसान संघ ने भूपेश सरकार को बोनस देने का वादा याद दिलाया.