राजनांदगांव: केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में अब जिले से भी किसानों के प्रदर्शन को सर्मथन मिल रहा हैं. कृषि कानून के विरोध में जिला किसान संघ ने भी शनिवार को चक्काजाम की घोषणा की है. इसके लिए प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.
शनिवार को नेशनल हाईवे पर होगा चक्काजाम
जिला किसान संघ के संयोजक सुदेश टीकम सहित अन्य किसान नेताओं ने बताया कि दिल्ली में चल रहे किसानों के प्रदर्शन को लेकर जिले के किसान काफी आहत हैं. सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. ऐसी स्थिति में किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए शनिवार को नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा. किसानों को समर्थन देने के लिए जिले में लगातार किसान संघ की ओर से आंदोलन किया जा रहा है.
कृषि कानून: 6 फरवरी को छ्त्तीसगढ़ के किसान संगठन भी करेंगे चक्काजाम
किसानों को किया जा रहा एकजुट
इस मामले को लेकर जिला किसान संघ के संयोजक सुरेश टीकम का कहना है कि किसानों को एकजुट किया जा रहा है. पत्रकार वार्ता के दौरान किसान नेता अजय मिश्रा, शशिकांत सहित काफी संख्या में किसान नेता मौजूद रहें.