राजनांदगांव/रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में भी कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. रमन के खिलाफ कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को राजनांदगांव से चुनावी मैदान में उतारा है. नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने खुद को राजनांदगांव का राम बताया.
गिरीश देवांगन ने खुद को बताया राजनांदगांव का राम: रायपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने कहा कि, "कमीशन बंद करने की बात रमन सिंह ने रायगढ़ में कही थी. बीजेपी ने फिर उन्हीं लोगों को टिकट दे दिया है, जो कमीशनखोरी में शामिल थे. यह चुनाव पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ है. जिनके शासनकाल में नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड, आंख फोड़वा कांड हुए. यह चुनाव ऐसे मानव जीवन को हानिकारक पहुंचाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ है. 15 साल के शोषणकर्ता के खिलाफ इस कांग्रेस के छोटे से कार्यकर्ता ने किसानों, युवाओं, गरीबों के लिए काम किया है. मैं राजनांदगांव का राम हूं, दशहरा नजदीक है."
राजनांदगांव में रमन सिंह के खिलाफ पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है. बड़े लोगों का आभारी हूं. उनके आशीर्वाद पूरा विश्वास है. 15 साल के मुख्यमंत्री को हराएंगे. रमन सिंह ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ लगातार धोखा किया है. आप देखेंगे तो छत्तीसगढ़ के इतिहास में किसान आत्महत्या नहीं करता था, लेकिन 15 साल में आत्महत्या करना शुरू कर दिया.हजारों किसानों ने आत्महत्या किया था.- गिरीश देवांगन, कांग्रेस उम्मीदवार, राजनंदगांव विधानसभा
रमन सिंह का बयान: रमन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कहा कि, "कांग्रेस राजनांदगांव सीट से किसी को भी प्रत्याशी बनाए. रमन सिंह को फर्क नहीं पड़ता. जीत बीजेपी की होगी. भाजपा कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. चुनाव में राजनांदगांव की जनता का फैसला अंतिम होगा. भाजपा की जीत होगी."
जन्मदिन के मौके पर राजनांदगांन पहुंचे रमन सिंह: दरअसल, 15 अक्टूबर रविवार को रमन सिंह का जन्मदिन है. रविवार को रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने शीतला माता के दरबार में माता का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुबह से ही राष्ट्रीय नेताओं का फोन आ रहा है. अमित शाह जी ने सुबह फोन कर जन्मदिन की शुभकामना दी थी. सभी नेताओं का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं."
बता दें कि कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 30 प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस ने की है. जल्द ही 60 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस कर देगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है. 7 नवंबर को पहले चरण का मतदान है, तो वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है.