राजनांदगांव: राजनांदगांव में अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे शख्स को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है. आरोपी का नाम हर्षित सिंह है. सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले में जेल जा चुका है.
ये है पूरा मामला: ये पूरा मामला राजनांदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंचन बाग का है. यहां हर्षित सिंह नाम का एक शख्स कंचनबाग पानी टंकी के पास़ पिस्टल लेकर घूम रहा था. उसे देख इलाके के लोग दहशत में आ गए. सूचना पर तत्काल सायबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची. आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और जिन्दा कारतूस जब्त किया है.
सूचना मिली कि एक शख्स अवैध हथियार के साथ घूम रहा है. टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी आदतन अपराधी है. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. -राहुल देव शर्मा, एएसपी
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी: पुलिस की मानें तो आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास और मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है. आरोपी आदतन अपराधी है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी गणेश पूजा के मौके पर कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
बता दें कि चुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस ऐसे अपराधियों पर नकेल कस रही है. लगातार अपराधियों की धड़पकड़ की जा रही है. ताकि चुनाव के दौरान कोई बड़ी आपराधिक घटना न घटे.