ETV Bharat / state

Gamblers Arrested In Dongargaon : 52 पत्ती के साथ जंगल में जमा रहे थे रंग, तभी आ धमकी पुलिस डाला रंग में भंग, 14 जुआरी अरेस्ट - डोंगरगांव थाना

Gamblers Arrested In Dongargaon राजनांदगांव में पुलिस ने जंगल के अंदर 52 पत्ती का खेल में मस्त 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है. डोंगरगांव पुलिस की ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर हुई है.Rajnandgaon Crime News

Gamblers Arrested In Dongargaon
52 पत्ती के साथ जंगल में जमा रहे थे रंग
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 6:34 PM IST

राजनांदगांव : पूरी दुनिया में इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हुआ है. लोग अपनी पसंदीदा टीम के खिलाड़ियों को परफॉर्म करते देख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस खेल से जुड़े सट्टे को लेकर पुलिस की टीम अलर्ट है. राजनांदगांव में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल के अंदर इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं. सटोरियों के लिए अलर्ट पुलिस तुंरत एक्टिव हुई और जुआरियों के अड्डे पर रेड मारी.

Gamblers Arrested In Dongargaon
2 लाख से अधिक का कैश मौके से जब्त

पुलिस को मिली सफलता : मुखबिर की दी हुई सूचना सही निकली. जंगल में सोलर प्लांट के किनारे करीब 14 लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने रेड की कार्रवाई में 2 लाख 28 हजार 430 रुपए बरामद किए. साथ ही साथ मौके से 10 लाख रुपए का जुमला कीमत 10 लाख रुपए भी जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 14 जुआरियों की गिरफ्तारी की है.

कैसे की कार्रवाई ? : राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गिरगांव जंगल में सोलर प्लांट किनारे कुछ लोग ताश की पत्ती खेलते हुए रुपए पैसों का दाव लगा रहे हैं.सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम गठित की और मौके के लिए रवाना कर दिया.मौके पर जब पुलिस पहुंची तो नजारा देखकर चौक गई.

राजनांदगांव में लव मैरिज के डेढ़ साल बाद खूनी खेल
चुनावी सीजन में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार
राजनांदगांव में 4 जुआरी गिरफ्तार, 80 हजार कैश जब्त

दरी बिछाकर जुआ खेलने में मस्त से आरोपी : जंगल के अंदर करीब 14 लोग इकट्ठा होकर 52 पत्तियों के खेल में मस्त थे. दरी बिछाकर रुपयों का दाव लगाया जा रहा था. पुलिस ने देरी ना करते हुए सभी को घेरकर दबोच लिया. पुलिस ने मौके से 228430 नकद,12 नग मोटरसाइकिल,14 नग मोबाइल,दो नग दरी,ताश की पत्ती बरामद की है.कैश के साथ जब्त किया गया सामान 10 लाख रुपए के आसपास है.

राजनांदगांव : पूरी दुनिया में इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हुआ है. लोग अपनी पसंदीदा टीम के खिलाड़ियों को परफॉर्म करते देख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इस खेल से जुड़े सट्टे को लेकर पुलिस की टीम अलर्ट है. राजनांदगांव में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल के अंदर इकट्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं. सटोरियों के लिए अलर्ट पुलिस तुंरत एक्टिव हुई और जुआरियों के अड्डे पर रेड मारी.

Gamblers Arrested In Dongargaon
2 लाख से अधिक का कैश मौके से जब्त

पुलिस को मिली सफलता : मुखबिर की दी हुई सूचना सही निकली. जंगल में सोलर प्लांट के किनारे करीब 14 लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने रेड की कार्रवाई में 2 लाख 28 हजार 430 रुपए बरामद किए. साथ ही साथ मौके से 10 लाख रुपए का जुमला कीमत 10 लाख रुपए भी जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 14 जुआरियों की गिरफ्तारी की है.

कैसे की कार्रवाई ? : राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गिरगांव जंगल में सोलर प्लांट किनारे कुछ लोग ताश की पत्ती खेलते हुए रुपए पैसों का दाव लगा रहे हैं.सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम गठित की और मौके के लिए रवाना कर दिया.मौके पर जब पुलिस पहुंची तो नजारा देखकर चौक गई.

राजनांदगांव में लव मैरिज के डेढ़ साल बाद खूनी खेल
चुनावी सीजन में जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार
राजनांदगांव में 4 जुआरी गिरफ्तार, 80 हजार कैश जब्त

दरी बिछाकर जुआ खेलने में मस्त से आरोपी : जंगल के अंदर करीब 14 लोग इकट्ठा होकर 52 पत्तियों के खेल में मस्त थे. दरी बिछाकर रुपयों का दाव लगाया जा रहा था. पुलिस ने देरी ना करते हुए सभी को घेरकर दबोच लिया. पुलिस ने मौके से 228430 नकद,12 नग मोटरसाइकिल,14 नग मोबाइल,दो नग दरी,ताश की पत्ती बरामद की है.कैश के साथ जब्त किया गया सामान 10 लाख रुपए के आसपास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.