ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 24 घंटे में 1368 कोरोना मरीज, 10 मौत

राजनांदगांव में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई है. 13 सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

rajnandgaon-corona-update
राजनांदगांव में कोरोना
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:50 AM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण अब नए खतरे की घंटी की ओर इशारा कर रहा है. लगातार संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक जिले में 1368 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरी ओर 10 मौतें भी हुई है. ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि जिले में कमेटी स्प्रेड का प्रतिशत काफी बढ़ गया है और स्थिति भयावह होती जा रही है.

rajnandgaon-corona-update
राजनांदगांव में कोरोना के आंकड़े

मंगलवार को जिले में 10 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 294 पहुंच चुका है. मंगलवार को जिले भर से 1368 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार संक्रमित मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले का यह आंकड़ा लगातार डराने वाला है. क्योंकि पिछले 3 दिनों से 961 और 1096 से 1284 मरीज एक साथ संक्रमित मिले हैं. ऐसी स्थिति में जिले के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मंगलवार को विभाग ने तकरीबन 4179 सैंपल लिए थे. इनमें से 1368 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा मंगलवार को ही 10 मौतें हुई हैं.

वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर

जिले में 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है और लगातार वैक्सीनेशन किए जाने को लेकर जोर लगा रहा है.

rajnandgaon-corona-update
राजनांदगांव जिला अस्पताल

छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना मरीज, 1 लाख के पार एक्टिव केस

बेकाबू हो रहे हालात

जिले में अब तक 33 हजार 856 केस आ चुके हैं. इनमें 23 हजार 861 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 9901 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 294 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है.

जिले में हर जगह फैला संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 1368 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

वैक्सीन से बचाव संभव

कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. इससे मरीज संक्रमित होने के बाद भी गंभीर स्थिति तक नहीं पहुंचता. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क है. उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.

टोटल लॉकडाउन पर सख्ती कायम

राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैलने के बाद अब जिले को टोटल लॉकडाउन गया है. जिले में 10 अप्रैल शनिवार दोपहर 12 बजे से 240 घंटे का टोटल लॉकडाउन लगाया है. जो 19 अप्रैल की सुबह खोला जाएगा.

राजनांदगांव: जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण अब नए खतरे की घंटी की ओर इशारा कर रहा है. लगातार संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक जिले में 1368 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरी ओर 10 मौतें भी हुई है. ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि जिले में कमेटी स्प्रेड का प्रतिशत काफी बढ़ गया है और स्थिति भयावह होती जा रही है.

rajnandgaon-corona-update
राजनांदगांव में कोरोना के आंकड़े

मंगलवार को जिले में 10 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 294 पहुंच चुका है. मंगलवार को जिले भर से 1368 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतनी बड़ी संख्या में पहली बार संक्रमित मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले का यह आंकड़ा लगातार डराने वाला है. क्योंकि पिछले 3 दिनों से 961 और 1096 से 1284 मरीज एक साथ संक्रमित मिले हैं. ऐसी स्थिति में जिले के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मंगलवार को विभाग ने तकरीबन 4179 सैंपल लिए थे. इनमें से 1368 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा मंगलवार को ही 10 मौतें हुई हैं.

वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर

जिले में 10 दिन का टोटल लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे टेस्टिंग की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. वैसे-वैसे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है और लगातार वैक्सीनेशन किए जाने को लेकर जोर लगा रहा है.

rajnandgaon-corona-update
राजनांदगांव जिला अस्पताल

छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना मरीज, 1 लाख के पार एक्टिव केस

बेकाबू हो रहे हालात

जिले में अब तक 33 हजार 856 केस आ चुके हैं. इनमें 23 हजार 861 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 9901 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 294 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है.

जिले में हर जगह फैला संक्रमण

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 1368 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

वैक्सीन से बचाव संभव

कोरोना के बढ़ते मामले में CMHO मिथलेश चौधरी का कहना है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिंग लगवाना चाहिए. इससे मरीज संक्रमित होने के बाद भी गंभीर स्थिति तक नहीं पहुंचता. ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा निशुल्क है. उनका कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके चलते ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना एक तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की है.

टोटल लॉकडाउन पर सख्ती कायम

राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैलने के बाद अब जिले को टोटल लॉकडाउन गया है. जिले में 10 अप्रैल शनिवार दोपहर 12 बजे से 240 घंटे का टोटल लॉकडाउन लगाया है. जो 19 अप्रैल की सुबह खोला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.