ETV Bharat / state

TOOLKIT केस में रायपुर पुलिस ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को भेजा नोटिस - BJP प्रवक्ता संबित पात्रा

छत्तीसगढ़ की राजनीति में टूलकिट मामला (toolkit case) थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और कांग्रेस इस मामले में आमने-सामने हैं. मामले में रायपुर पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP national spokesperson Sambit Patra) को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इससे पहले पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister of Chhattisgarh Dr. Raman Singh) को भी 24 मई को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

Raipur police notice to BJP spokesperson Sambit Patra
रायपुर पुलिस ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को भेजा नोटिस
author img

By

Published : May 23, 2021, 4:35 PM IST

Updated : May 23, 2021, 6:08 PM IST

रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. टूलकिट मामले में (toolkit case) मामले में राजधानी की सिविल लाइन पुलिस ने नोटिस जारी किया है. पुलिस ने नोटिस भेजकर 23 मई की शाम 4 बजे तक थाने में पेश होने को कहा है. इसके अलावे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए कहा है. पेश नहीं होने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं जुड़ने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

Raipur police notice to BJP spokesperson Sambit Patra
रायपुर पुलिस ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को भेजा नोटिस

पूछताछ के लिए जारी किया नोटिस

22 मई को भेजे नोटिस में पुलिस ने कहा कि आपके खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आपसे रविवार को शाम 4 बजे पूछताछ की जाएगी. शाम चार बजे थाने में व्यक्तिगत रूप से अथवा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए उपस्थित हों. नोटिस का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व सीएम रमन सिंह को रायपुर पुलिस ने भेजा नोटिस, 24 मई को घर में रहने को कहा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से सोमवार को होगी पूछताछ

इस मामले में रायपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज करने के लिए 24 मई को उन्हें अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए नोटिस जारी किया है. रायपुर पुलिस ने दोपहर 12 बजे पूर्व सीएम को घर में रहने के निर्देश दिए हैं. टूलकिट मामले में NSUI ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 19 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद प्रदेश के 52 अलग-अलग पुलिस थानों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. FIR के विरोध में बीजेपी ने शनिवार को प्रदेशभर में जेलभरों आंदोलन किया था.

टूलकिट विवाद: क्या अब थानों में निपटेंगे छत्तीसगढ़ के सियासी झगड़े ?

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दर्ज कराई थी एफआईआर

रायपुर के सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा (Chhattisgarh NSUI state president Akash Sharma) ने टूलकिट को फर्जी बताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता समेत पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था. पात्रा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर भी टूलकिट को लेकर कई ट्वीट्स किए थे. मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने शनिवार को प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन किया था. जिसमें विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agrawal) सहित भाजपा के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे. दिनभर सियासत गरमाई रही वहीं अब इस मामले में पुलिस ने संबित पात्रा को भी नोटिस जारी किया है.

रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. टूलकिट मामले में (toolkit case) मामले में राजधानी की सिविल लाइन पुलिस ने नोटिस जारी किया है. पुलिस ने नोटिस भेजकर 23 मई की शाम 4 बजे तक थाने में पेश होने को कहा है. इसके अलावे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने के लिए कहा है. पेश नहीं होने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नहीं जुड़ने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

Raipur police notice to BJP spokesperson Sambit Patra
रायपुर पुलिस ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को भेजा नोटिस

पूछताछ के लिए जारी किया नोटिस

22 मई को भेजे नोटिस में पुलिस ने कहा कि आपके खिलाफ आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आपसे रविवार को शाम 4 बजे पूछताछ की जाएगी. शाम चार बजे थाने में व्यक्तिगत रूप से अथवा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए उपस्थित हों. नोटिस का पालन नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

पूर्व सीएम रमन सिंह को रायपुर पुलिस ने भेजा नोटिस, 24 मई को घर में रहने को कहा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से सोमवार को होगी पूछताछ

इस मामले में रायपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज करने के लिए 24 मई को उन्हें अपने आवास पर मौजूद रहने के लिए नोटिस जारी किया है. रायपुर पुलिस ने दोपहर 12 बजे पूर्व सीएम को घर में रहने के निर्देश दिए हैं. टूलकिट मामले में NSUI ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 19 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद प्रदेश के 52 अलग-अलग पुलिस थानों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. FIR के विरोध में बीजेपी ने शनिवार को प्रदेशभर में जेलभरों आंदोलन किया था.

टूलकिट विवाद: क्या अब थानों में निपटेंगे छत्तीसगढ़ के सियासी झगड़े ?

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दर्ज कराई थी एफआईआर

रायपुर के सिविल लाइन थाने में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा (Chhattisgarh NSUI state president Akash Sharma) ने टूलकिट को फर्जी बताते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता समेत पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी एफआईआर दर्ज किया गया था. पात्रा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. भाजपा नेता संबित पात्रा ने ट्विटर पर भी टूलकिट को लेकर कई ट्वीट्स किए थे. मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी ने शनिवार को प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन किया था. जिसमें विधायक बृजमोहन अग्रवाल (MLA Brijmohan Agrawal) सहित भाजपा के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे. दिनभर सियासत गरमाई रही वहीं अब इस मामले में पुलिस ने संबित पात्रा को भी नोटिस जारी किया है.

Last Updated : May 23, 2021, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.