ETV Bharat / state

थोड़ी देर की बारिश ने खोली राजनांदगांव अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम की पोल - Heavy rain in Rajnandgaon

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में झमाझम बारिश (Rain in Chhattisgarh Rajnandgaon) ने जिला अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. इसका खमियाजा मरीज और परिजनों को उठाना पड़ा. जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में पानी भर गया और ऑपरेशन ठप है. इसकी साफ सफाई (cleaning operation theater) करने बाद ही ऑपरेशन शुरू हो पाएगा.

rajnandgaon hospital
राजनांदगांव जिला अस्पताल
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 7:11 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में झमाझम बारिश (Rain in Chhattisgarh Rajnandgaon) हुई. 1 घंटे की बारिश ने राजनांदगांव जिला अस्पताल (Rajnandgaon District Hospital) के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. कई वार्डों में बारिश का पानी भर गया. इसका खामियाजा मरीज और परिजनों को उठाना पड़ा. साथ ही अस्पताल स्टाफ भी परेशान नजर आए.

राजनांदगांव जिला अस्पताल जलमग्न

यह भी पढ़ें: "भूपेश सरकार के पास रंगाई पोताई के भी पैसे नहीं"

राजनांदगांव में झमाझम बारिश: बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की पोल भी खोल दी है. ऑपरेशन थिएटर से लेकर अस्पताल के हर वार्ड में पानी भर गया है, जिसमें डिब्बे और कागज पानी में तैरते हुए नजर आ रहे हैं.

ऑपरेशन थियेटर में बारिश का पानी: राजनांदगांव जिला अस्पताल जलमग्न हो गया है. मरीज के परिजन पानी से होकर गुजर रहे हैं. मरीजों के वार्डों में भी पानी घुस गया है. जिसके कारण मरीज और मरीज के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजनांदगांव अस्पताल ऑपरेशन थिएटर (Rajnandgaon Hospital Operation Theater) में पानी भरने के कारण ऑपरेशन थिएटर पूरी तरीके से ठप हो गया है.

सफाई के बाद होगा ऑपरेशन थिएटर शुरू: ऑपरेशन थिएटर बहुत ही सेंसेटिव एरिया माना जाता है और उसमें सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है. अब ऑपरेशन थियेटर को पूरी तरीके से साफ सफाई करने के बाद ही ऑपरेशन थिएटर का उपयोग हो पाएगा. कहीं ना कहीं प्रबंधन की लापरवाही मरीजों पर भारी न पड़ जाए.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में झमाझम बारिश (Rain in Chhattisgarh Rajnandgaon) हुई. 1 घंटे की बारिश ने राजनांदगांव जिला अस्पताल (Rajnandgaon District Hospital) के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. कई वार्डों में बारिश का पानी भर गया. इसका खामियाजा मरीज और परिजनों को उठाना पड़ा. साथ ही अस्पताल स्टाफ भी परेशान नजर आए.

राजनांदगांव जिला अस्पताल जलमग्न

यह भी पढ़ें: "भूपेश सरकार के पास रंगाई पोताई के भी पैसे नहीं"

राजनांदगांव में झमाझम बारिश: बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की पोल भी खोल दी है. ऑपरेशन थिएटर से लेकर अस्पताल के हर वार्ड में पानी भर गया है, जिसमें डिब्बे और कागज पानी में तैरते हुए नजर आ रहे हैं.

ऑपरेशन थियेटर में बारिश का पानी: राजनांदगांव जिला अस्पताल जलमग्न हो गया है. मरीज के परिजन पानी से होकर गुजर रहे हैं. मरीजों के वार्डों में भी पानी घुस गया है. जिसके कारण मरीज और मरीज के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजनांदगांव अस्पताल ऑपरेशन थिएटर (Rajnandgaon Hospital Operation Theater) में पानी भरने के कारण ऑपरेशन थिएटर पूरी तरीके से ठप हो गया है.

सफाई के बाद होगा ऑपरेशन थिएटर शुरू: ऑपरेशन थिएटर बहुत ही सेंसेटिव एरिया माना जाता है और उसमें सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है. अब ऑपरेशन थियेटर को पूरी तरीके से साफ सफाई करने के बाद ही ऑपरेशन थिएटर का उपयोग हो पाएगा. कहीं ना कहीं प्रबंधन की लापरवाही मरीजों पर भारी न पड़ जाए.

Last Updated : Jun 25, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.