ETV Bharat / state

खैरागढ़ में हुई मूसलाधार बारिश, लोगों को उमस से मिली राहत - छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट

खैरागढ़ क्षेत्र में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई. सुबह से ही यहां बादल छाए हुए थे और दोपहर में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई.

Heavy rain in Khairagarh
खैरागढ़ में हुई तेज बारिश
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:05 AM IST

राजनांदगांव: जिले के खैरागढ़ में सोमवार को दोपहर में जोरदार बारिश हुई. इससे बीते कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली.

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे आगे भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. सोमवार सुबह से ही काले बादल छाए थे, जिसके बाद दोपहर में तेज हवा और गरज-चमक के बीच बारिश हुई. आंधी-बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद रही.

Heavy rain in Khairagarh
खैरागढ़ में हुई तेज बारिश

किसानों की बढ़ी उम्मीद

आषाढ़ के बाद सावन महीने की भी शुरुआत कमजोर रही, हालांकि बीते चार दिनों में अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानों की उम्मीद बढ़ गई है. उनका कहना है कि मानसून के प्रवेश होने के कुछ दिनों तक अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन बीच में बारिश होनी बंद हो गई थी. वे कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे.

तापमान अब भी सामान्य से अधिक

लगातार चार दिनों की घंटे-घंटेभर की बारिश के बाद भी मौसम में अब तक अपेक्षित ठंडक नहीं आ सकी है. तापमान सामान्य से अब भी अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. उसी तरह रात में 23.4 डिग्री तापमान रहा, हालांकि इसे सामान्य माना जा रहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

बता दें कि आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के कई जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसमें प्रदेश के बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले शामिल हैं.

राजनांदगांव: जिले के खैरागढ़ में सोमवार को दोपहर में जोरदार बारिश हुई. इससे बीते कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली.

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे आगे भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. सोमवार सुबह से ही काले बादल छाए थे, जिसके बाद दोपहर में तेज हवा और गरज-चमक के बीच बारिश हुई. आंधी-बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद रही.

Heavy rain in Khairagarh
खैरागढ़ में हुई तेज बारिश

किसानों की बढ़ी उम्मीद

आषाढ़ के बाद सावन महीने की भी शुरुआत कमजोर रही, हालांकि बीते चार दिनों में अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानों की उम्मीद बढ़ गई है. उनका कहना है कि मानसून के प्रवेश होने के कुछ दिनों तक अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन बीच में बारिश होनी बंद हो गई थी. वे कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे.

तापमान अब भी सामान्य से अधिक

लगातार चार दिनों की घंटे-घंटेभर की बारिश के बाद भी मौसम में अब तक अपेक्षित ठंडक नहीं आ सकी है. तापमान सामान्य से अब भी अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार यह सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. उसी तरह रात में 23.4 डिग्री तापमान रहा, हालांकि इसे सामान्य माना जा रहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

बता दें कि आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के कई जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसमें प्रदेश के बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.