ETV Bharat / state

राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, जारी की गई अंतिम मतदाता सूची - rajnandgaon,

राजनांदगांव :  लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर संक्षिप्त पुनरीक्षण सूची जारी कर दी है. इसके अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया गया है. वहीं कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने लोकसभा चुनाव के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 7:40 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तिथि 1 जनवरी को रखी गई थी, इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है. राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार पुनरीक्षित अहर्ता कार्यक्रम की जानकारी दी है.

वीडियो


कलेक्टर ने बताया कि, '22 फरवरी 2019 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, इसमें कुल 11,28,037 मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. ये आंकड़ा केवल राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 6 विधानसभा सीटों का है. शेष 2 सीटें कवर्धा जिले के अंतर्गत आती हैं.


1529 मशीनों को होगा उपयोग

  • लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनांदगांव लोकसभा में कुल 15 से 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर 1529 मशीनें लगाई जाएंगी, वहीं 20% अधिक मशीनों की डिमांड निर्वाचन आयोग से की गई है.
  • अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद कहां-कितने मतदाता ?
  • खैरागढ़ में 283 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 102726 है, महिला मतदाताओं की संख्या 101676 है और अन्य 01 है जिनकी कुल संख्या 204403 है.
  • डोंगरगढ़ में 270 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 99013 है, महिला मतदाताओं की संख्या 97639 है और अन्य 03 हैं, जिनकी कुल संख्या 196655 है.
  • राजनांदगांव में 223 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 98635 है, महिला मतदाताओं की संख्या 100736 है और अन्य 02 है, जिनकी कुल संख्या 199373 है.
  • डोंगरगांव में 247 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 95778 है, महिला मतदाताओं की संख्या 94932 है और अन्य 00 हैं जिनकी कुल संख्या 190710 है.
  • खुज्जी में 260 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 89793 है, महिला मतदाताओं की संख्या 90813 है और अन्य 0 है, जिनकी कुल संख्या 180606 है.
  • मोहला मानपुर में 237 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 77286 है, महिला मतदाताओं की संख्या 79004 है और अन्य 0 है. जिनकी कुल संख्या 156290 है.
  • कलेक्टर ने बताया कि, 'निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इस पर राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर सारी जानकारी सार्वजनिक की गई है'.
undefined

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तिथि 1 जनवरी को रखी गई थी, इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है. राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार पुनरीक्षित अहर्ता कार्यक्रम की जानकारी दी है.

वीडियो


कलेक्टर ने बताया कि, '22 फरवरी 2019 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, इसमें कुल 11,28,037 मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. ये आंकड़ा केवल राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 6 विधानसभा सीटों का है. शेष 2 सीटें कवर्धा जिले के अंतर्गत आती हैं.


1529 मशीनों को होगा उपयोग

  • लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनांदगांव लोकसभा में कुल 15 से 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर 1529 मशीनें लगाई जाएंगी, वहीं 20% अधिक मशीनों की डिमांड निर्वाचन आयोग से की गई है.
  • अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद कहां-कितने मतदाता ?
  • खैरागढ़ में 283 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 102726 है, महिला मतदाताओं की संख्या 101676 है और अन्य 01 है जिनकी कुल संख्या 204403 है.
  • डोंगरगढ़ में 270 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 99013 है, महिला मतदाताओं की संख्या 97639 है और अन्य 03 हैं, जिनकी कुल संख्या 196655 है.
  • राजनांदगांव में 223 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 98635 है, महिला मतदाताओं की संख्या 100736 है और अन्य 02 है, जिनकी कुल संख्या 199373 है.
  • डोंगरगांव में 247 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 95778 है, महिला मतदाताओं की संख्या 94932 है और अन्य 00 हैं जिनकी कुल संख्या 190710 है.
  • खुज्जी में 260 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 89793 है, महिला मतदाताओं की संख्या 90813 है और अन्य 0 है, जिनकी कुल संख्या 180606 है.
  • मोहला मानपुर में 237 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 77286 है, महिला मतदाताओं की संख्या 79004 है और अन्य 0 है. जिनकी कुल संख्या 156290 है.
  • कलेक्टर ने बताया कि, 'निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इस पर राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर सारी जानकारी सार्वजनिक की गई है'.
undefined
Intro:राजनांदगांव लोकसभा चुनाव को लेकर अब सरगर्मी बढ़ने लगी है जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक लेकर संक्षिप्त पुनरीक्षण सूची जारी कर दी है इसके अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को कर दिया गया है इसके बाद राजनीतिक दलों की बैठक लेकर आज कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने लोकसभा चुनाव के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.


Body:लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचक नामावली ओं का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आर्ता तिथि 1 जनवरी को रखी गई थी इसके पश्चात अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है राजनीतिक दलों की बैठक लेकर कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार पुनरीक्षित अहर्ता कार्यक्रम की जानकारी दी है कलेक्टर ने बताया कि 22 फरवरी 2019 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है इसमें कुल 1128037 मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे यह आंकड़ा केवल राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 6 विधानसभा सीटों का है शेष 2 सीटें कवर्धा जिले के अंतर्गत आती है इसकी जानकारी उन्होंने अब तक नहीं दी है.
लगेंगे 1529 मशीनें
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनांदगांव लोकसभा में कुल 15 20 मतदान केंद्र हैं यहां पर 1529 मशीनें लगाई जाएंगी वहीं 20% अधिक मशीनों की डिमांड जिला प्रशासन में निर्वाचन आयोग से की है।
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद कहां कितने मतदाता
खैरागढ़ 283 102726 101676 01 204403
डोंगरगढ़ 270 99013 97639 03 196655
राजनांदगांव 223 98635 100736 02 199373
डोंगरगांव 247 95778 94932 00 19 0710
खुज्जी। 260 89793 90813 0 180606
मोहला मानपुर। 237 77286 79004 0 156290
कुल। 1520 56323 564800 6 1128037



Conclusion:कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग से निर्देश मिलने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है इस पर राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर उन्हें सारी जानकारी सार्वजनिक की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.