राजनांदगांव/खैरागढ़: प्री-मानसून की आहट के साथ ही मौसम में बड़ा बदलाव आया है. सोमवार को आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने इसे प्री-मानसून बताया है. वहीं आगामी 15 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने की बात कही है.
एक्टिव मोड में किसान
प्री-मानसून के संकेत मिलते ही किसान खेती-किसानी के लिए तैयार हो गए हैं. किसानों ने इसके लिए खाद-बीज का संग्रहण शुरू कर दिया है. किसान खेतों में खरीफ फसल की तैयारी कर रहे हैं. मौसम विभाग ने भी इस साल अच्छी बारिश की संभावना जताई है. इससे किसान उत्साहित हैं और बड़े रकबे में खेती की तैयारी कर रहे हैं.
पढ़ें- प्रदेश में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
किसानों के लिए राहत
प्री-मानसून का सक्रिय होना किसानों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग ने जून के पखवाड़े तक मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई है. पिछले सीजन की बात करें तो दोनों सीजन के रबी और खरीफ फसल खराब मौसम की भेंट चढ़ गई थी. जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ था. हालांकि इस बार अच्छी बारिश की संभावना के साथ ही किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी तेज कर दी है.
बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
सोमवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. साथ ही एक चक्रीय चक्रवात घेरा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास तक स्थित है. जिसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र अगले 24 घंटे में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है. पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए इसके प्रबल होने की संभावना है. इससे कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.