ETV Bharat / state

राजनांदगांव में रमन सिंह और भूपेश बघेल का मेगा प्रचार, घोषणापत्र पर दोनों नेताओं ने क्या दावा किया ? - Bhupesh Baghel election campaign in Rajnandgaon

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर बयानबाजी चल रही है. एक ओर बीजेपी कांग्रेस पर वादा पूरा न करने का आरोप लगा रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस बीजपी को कांग्रेस के घोषणाओं की कॉपी करने का आरोप लगा रही है.

Manifesto war between BJP And Congress
रमन सिंह और भूपेश बघेल का घोषणापत्र वार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 10:54 PM IST

राजनांदगांव में रमन सिंह
भूपेश बघेल ने रमन सिंह के गढ़ में भरी चुनावी हुंकार

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले घोषणापत्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. इस बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कहा कि सरकार बनते ही हम छत्तीसगढ़ में अपने किए वादे पूरे करेंगे. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने भी यहां जनता से वादा किया कि प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर कांग्रेस अपनी घोषणाओं को पूरा करेगी.

रमन सिंह ने किया कांग्रेस पर प्रहार: राजनांदगांव में प्रेसवार्ता के दौरान रमन सिंह ने कहा कि, "भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे. प्रदेश में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपए में की जाएगी. सभी का एक मुश्त भुगतान किया जाएगा. आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ के तहत 10 लाख रुपए का मुक्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा. 12 हजार महतारी वन्दन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को लेकर धनराशि का आवंटन किया जाएगा. 2 सालों में हर घर नल से जल पहुंचाया जाएगा. 500 रूपये में गरीब परिवार की महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को प्रदेश में सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा."

बघेल सरकार ने अपनी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया. 5 साल में कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार किया गया है. प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा. -रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, नक्सलप्रभावित क्षेत्र सुकमा पहुंची इलेक्शन टीम
कोरबा के परसाभाठा में जाम में फंसे एसपी साहब, टीआई को मौके पर बुलाकर लगाई क्लास
छत्तीसगढ़ में ईडी के खुलासे से मची सियासी खलबली, ED के दावों पर कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ा घमासान, रायपुर से दिल्ली तक राजनैतिक पारा चढ़ा

कांग्रेस ने किया घोषणाओं को पूरा करने का वादा: रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में शनिवार को भूपेश बघेल ने भी चुनावी हुंकार भरी. भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुढ़ीपार गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता बघेल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.इस दौरान भूपेश बघेल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर धान खरीदी के मूल्य को 3600 रुपए प्रति क्विंटल तक ले जाने का वादा किया. इसके साथ ही पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. बता दें कि राजनांदगांव में पहले चरण में मंगलवार को मतदान होना है. यही कारण है कि लगातार इन क्षेत्रों में नेताओं का चुनाव प्रचार हो रहा है. सभी राजनीतिक इन दिनों एक दूसरे पर प्रहार करते नजर आ रहे हैं.

राजनांदगांव में रमन सिंह
भूपेश बघेल ने रमन सिंह के गढ़ में भरी चुनावी हुंकार

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले घोषणापत्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. इस बीच शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कहा कि सरकार बनते ही हम छत्तीसगढ़ में अपने किए वादे पूरे करेंगे. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने भी यहां जनता से वादा किया कि प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर कांग्रेस अपनी घोषणाओं को पूरा करेगी.

रमन सिंह ने किया कांग्रेस पर प्रहार: राजनांदगांव में प्रेसवार्ता के दौरान रमन सिंह ने कहा कि, "भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे. प्रदेश में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपए में की जाएगी. सभी का एक मुश्त भुगतान किया जाएगा. आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ के तहत 10 लाख रुपए का मुक्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा. 12 हजार महतारी वन्दन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को लेकर धनराशि का आवंटन किया जाएगा. 2 सालों में हर घर नल से जल पहुंचाया जाएगा. 500 रूपये में गरीब परिवार की महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को प्रदेश में सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा."

बघेल सरकार ने अपनी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया. 5 साल में कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार किया गया है. प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा. -रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, नक्सलप्रभावित क्षेत्र सुकमा पहुंची इलेक्शन टीम
कोरबा के परसाभाठा में जाम में फंसे एसपी साहब, टीआई को मौके पर बुलाकर लगाई क्लास
छत्तीसगढ़ में ईडी के खुलासे से मची सियासी खलबली, ED के दावों पर कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ा घमासान, रायपुर से दिल्ली तक राजनैतिक पारा चढ़ा

कांग्रेस ने किया घोषणाओं को पूरा करने का वादा: रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में शनिवार को भूपेश बघेल ने भी चुनावी हुंकार भरी. भूपेश बघेल राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुढ़ीपार गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हर्षिता बघेल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.इस दौरान भूपेश बघेल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर धान खरीदी के मूल्य को 3600 रुपए प्रति क्विंटल तक ले जाने का वादा किया. इसके साथ ही पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. बता दें कि राजनांदगांव में पहले चरण में मंगलवार को मतदान होना है. यही कारण है कि लगातार इन क्षेत्रों में नेताओं का चुनाव प्रचार हो रहा है. सभी राजनीतिक इन दिनों एक दूसरे पर प्रहार करते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.