ETV Bharat / state

चिटफंड घोटाले के आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

खैरागढ़ के चर्चित चिटफंड घोटाले के आरोपी भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद अब राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोपों की बारिश कर रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 6:27 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 10:43 AM IST

Khairagarh chitfund scam
आरोप-प्रत्यारोप का दौर

राजनांदगांव/खैरागढ़: चिटफंड प्रकरण में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले की गिरफ्तारी के बाद से आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. एक बार फिर कांग्रेस शहर प्रवक्ता समीर कुरैशी ने बयान जारी कर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी से बीजेपी पूरी तरह तिलमिला गई है. गांवों और शहरों में रहने वाले भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली कंपनी के डायरेक्टर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले को जेल भेजना भाजपा नेता सहन नहीं कर पा रहे हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इससे पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव की वजह से जल्दबाजी करने का आरोप लगाया था, इसके बाद अब कांग्रेस के शहर और ब्लॉक अध्यक्ष ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर जनप्रतिनिधि के गुनाह पर पर्दा डालने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा नेता और नगर पालिका उपाध्यक्ष रामाधार रजक ने कांग्रेस नेताओं को जमीनी हकीकत जानने और समझने की समझाइश दे चुके हैं, यही वजह है कि, जिले में राजनीतिक सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है.

प्रीमियम जमा करने के बाद भी नहीं मिल रही फसल बीमा योजना की राशि

कमलेश घटना में पूरी तरह संलिप्त: कांग्रेस नेता

भाजपा ने पुलिस पर हड़बड़ी में अपराध दर्ज कर कमलेश कोठले को जेल भेजने का आरोप लगाया था. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि 'नगर पालिका उपाध्यक्ष की कम जानकारी और मामले का राजनीतिकरण करने का ही परिणाम है, जो कंपनी भोले-भाले निवेशकों का लाखों रुपए गबन कर बैठी है. कंपनी के लीगल डॉक्यूमेंट्स में डायरेक्टर के रूप में 7 लोगों की सूची में शहर मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले का भी नाम है. तो यह सबूत क्या काफी नहीं कि कमलेश कोठले मामले में पूरी तरह से संलिप्त हैं.'

इसके पहले कहां थे विक्रांत: कुरैशी

कांग्रेस प्रवक्ता समीर कुरैशी ने कहा कि 'भाजपा नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि 15 साल सत्ता में रहते किसी भी जनहित के मुद्दे को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कभी थाने की दहलीज नहीं लांघी. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि जनता की गाढ़ी कमाई हजम करने वाले चिटफंड कंपनी के मैनेजर को बचाने के लिए उन्हे पूरे दल-बल के साथ थाना जाना पड़ा.'

राजनांदगांव/खैरागढ़: चिटफंड प्रकरण में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले की गिरफ्तारी के बाद से आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. एक बार फिर कांग्रेस शहर प्रवक्ता समीर कुरैशी ने बयान जारी कर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी से बीजेपी पूरी तरह तिलमिला गई है. गांवों और शहरों में रहने वाले भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली कंपनी के डायरेक्टर भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले को जेल भेजना भाजपा नेता सहन नहीं कर पा रहे हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इससे पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव की वजह से जल्दबाजी करने का आरोप लगाया था, इसके बाद अब कांग्रेस के शहर और ब्लॉक अध्यक्ष ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर जनप्रतिनिधि के गुनाह पर पर्दा डालने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. वहीं भाजपा नेता और नगर पालिका उपाध्यक्ष रामाधार रजक ने कांग्रेस नेताओं को जमीनी हकीकत जानने और समझने की समझाइश दे चुके हैं, यही वजह है कि, जिले में राजनीतिक सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है.

प्रीमियम जमा करने के बाद भी नहीं मिल रही फसल बीमा योजना की राशि

कमलेश घटना में पूरी तरह संलिप्त: कांग्रेस नेता

भाजपा ने पुलिस पर हड़बड़ी में अपराध दर्ज कर कमलेश कोठले को जेल भेजने का आरोप लगाया था. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि 'नगर पालिका उपाध्यक्ष की कम जानकारी और मामले का राजनीतिकरण करने का ही परिणाम है, जो कंपनी भोले-भाले निवेशकों का लाखों रुपए गबन कर बैठी है. कंपनी के लीगल डॉक्यूमेंट्स में डायरेक्टर के रूप में 7 लोगों की सूची में शहर मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले का भी नाम है. तो यह सबूत क्या काफी नहीं कि कमलेश कोठले मामले में पूरी तरह से संलिप्त हैं.'

इसके पहले कहां थे विक्रांत: कुरैशी

कांग्रेस प्रवक्ता समीर कुरैशी ने कहा कि 'भाजपा नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि 15 साल सत्ता में रहते किसी भी जनहित के मुद्दे को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कभी थाने की दहलीज नहीं लांघी. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि जनता की गाढ़ी कमाई हजम करने वाले चिटफंड कंपनी के मैनेजर को बचाने के लिए उन्हे पूरे दल-बल के साथ थाना जाना पड़ा.'

Last Updated : Jul 12, 2020, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.