ETV Bharat / state

राजनांदगांव में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील

author img

By

Published : May 22, 2021, 4:51 PM IST

Updated : May 22, 2021, 5:08 PM IST

राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई.

Police flag march
पुलिस फ्लैग मार्च

राजनांदगांव: कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मुस्तैद है. पुलिस ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी गई.

जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं लोग लगातार लापरवाही भी बरत रहे हैं. देर रात अपने घरों से तफरी करने निकल रहे हैं. लगातार पुलिस को इस मामले की शिकायत मिल रही है. इस कारण पुलिस ने देर रात शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को समझाइश दी.

कोंडागांव में टोटल लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

एसपी ने की लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने बताया कि लोग पुलिस विभाग को नहीं, अपने आप को धोखा दे रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान घर से निकल कर इधर-उधर घूमंगे तो कोरोना की चपेट में आना तय है. एसपी ने लोगों को सतर्क रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

इन इलाकों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च गौरव पथ से शुरू होकर इंदिरा नगर, नंदई चौक, मानव मंदिर चौक, महावीर चौक, देशमुख चौक, मोतीपुर होते हुए अम्बेडकर चौक तक गया.. इस बीच भारत माता चौक से मानव मंदिर चौक होते हुए महावीर चैक तक पैदल पेट्रोलिंग की गई. सड़कों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने समझाइश दी.

राजनांदगांव: कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मुस्तैद है. पुलिस ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी गई.

जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं लोग लगातार लापरवाही भी बरत रहे हैं. देर रात अपने घरों से तफरी करने निकल रहे हैं. लगातार पुलिस को इस मामले की शिकायत मिल रही है. इस कारण पुलिस ने देर रात शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को समझाइश दी.

कोंडागांव में टोटल लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

एसपी ने की लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने बताया कि लोग पुलिस विभाग को नहीं, अपने आप को धोखा दे रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान घर से निकल कर इधर-उधर घूमंगे तो कोरोना की चपेट में आना तय है. एसपी ने लोगों को सतर्क रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

इन इलाकों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च गौरव पथ से शुरू होकर इंदिरा नगर, नंदई चौक, मानव मंदिर चौक, महावीर चौक, देशमुख चौक, मोतीपुर होते हुए अम्बेडकर चौक तक गया.. इस बीच भारत माता चौक से मानव मंदिर चौक होते हुए महावीर चैक तक पैदल पेट्रोलिंग की गई. सड़कों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने समझाइश दी.

Last Updated : May 22, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.