राजनांदगांव/डोंगरगांव: शासन के निर्देशानुसार लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक वस्तुओं तथा सेवाओं की दुकानों को बंद किया जाना है. ऐसे में नगर के कुछ दुकानदार शासन के इस आदेश का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ये सभी रोज नियमित रूप से अपनी दुकानों को संचालित कर रहे थे. इन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पंचायत की टीम ने संयुक्त रूप से इन दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है.
सोमवार को किए गए कार्रवाई में कुछ दुकानों को मामूली राशि का जुर्माना बनाकर छोड़ दिया गया. जबकि कुछ दुकानों पर भारी जुर्माना लगया गया. इसके साथ ही एक सैलून को सील कर दिया गया. बता दें कि मटिया रोड में संचालित लुक सैलून को न सिर्फ सील किया गया बल्कि भारी जुर्माना भी लगाया गया. वहीं नोडल अधिकारी ने बताया कि दो अन्य दुकान जिसमें नवीन बुक डिपो पर 2 हजार और बाबूलाल हार्डवेयर पर एक हजार का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा बाजार में होटल का संचालन कर रहे दादू मानिकपुरी पर भी 2 हजार का चालान काटा गया है.
नगर में नल, सेनेटरी, कपड़े और हार्डवेयर की दुकानें भी खुलेआम संचालित की जा रही हैं और ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है.