ETV Bharat / state

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बिजली-पानी की समस्या, लोगों ने किया प्रदर्शन

राजनांदगांव के कौरिन भांठा दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का घेराव किया. कॉलोनी के लोगों ने 10 बिंदुओं में समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है. समस्या का निराकरण जल्द नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

People troubled by electricity and water problem protested in Housing Board office rajnandgaon
कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 12:46 PM IST

राजनांदगांव : दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का घेराव किया. लोग यहां पानी, बिजली, सड़क, नाली सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि वे पहले भी कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द निवारण किए जाने की मांग कर चुके हैं.

कौरिन भांठा दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कार्यालय में प्रदर्शन किया. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वे पहले भी कई बार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है. पहले भी कॉलोनी के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द निराकरण किए जाने की मांग की थी.

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण के विरोध में जेसीसी(जे) ने किया प्रदर्शन

लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर कॉलोनी के लोगों ने कार्यालय का घेराव किया. लोगों कॉलोनी के मकानों में सीपेज की समस्या की भी बात कही है. उन्होंने अधिकारियों पर कॉलोनी को पूर्ण विकसित नहीं किए जाने का आरोप भी लगाया है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कौरिन भांठा के लोगों ने 10 बिंदुओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पानी, स्ट्रीट लाइट, सड़क, नाली, गंदगी जैसी कई मूलभूत समस्याएं हैं. कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अगर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आगे भी और उग्र आंदोलन करने के लिए वे बाध्य होंगे.

राजनांदगांव : दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का घेराव किया. लोग यहां पानी, बिजली, सड़क, नाली सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि वे पहले भी कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द निवारण किए जाने की मांग कर चुके हैं.

कौरिन भांठा दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कार्यालय में प्रदर्शन किया. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वे पहले भी कई बार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है. पहले भी कॉलोनी के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द निराकरण किए जाने की मांग की थी.

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण के विरोध में जेसीसी(जे) ने किया प्रदर्शन

लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर कॉलोनी के लोगों ने कार्यालय का घेराव किया. लोगों कॉलोनी के मकानों में सीपेज की समस्या की भी बात कही है. उन्होंने अधिकारियों पर कॉलोनी को पूर्ण विकसित नहीं किए जाने का आरोप भी लगाया है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कौरिन भांठा के लोगों ने 10 बिंदुओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पानी, स्ट्रीट लाइट, सड़क, नाली, गंदगी जैसी कई मूलभूत समस्याएं हैं. कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अगर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आगे भी और उग्र आंदोलन करने के लिए वे बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.