राजनांदगांव: जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर स्थित है इंदावानी गांव. जहां घुसने के लिए बनाई गई सड़क किसी दलदल से कम नहीं है.
गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है, बारिश के दिनों में यहां कीचड़ और दलदल के बीच से लोगों को गुजरना पड़ता है. कई बार इस मामले को लेकर गांव के लोगों ने शासन और प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन उनकी समस्या का अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. गांव के लोगों का कहना है कि गांव की एकमात्र सड़क जर्जर है और बारिश के दिनों में उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कतें होती है.
बच्चे हो चुके हैं दुर्घटना का शिकार
गांववालों का कहना है कि जर्जर सड़क में पानी और कीचड़ होने से अक्सर स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्कूल से आते-जाते के वक्त वे अक्सर छोटी मोटी दुर्घटना का शिकार होते ही रहते हैं. कई बार पंचायत स्तर पर इस बात को उठाया भी गया लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले को लेकर आला अफसरों से शिकायत करने की बात कही, इसके बावजूद अब तक ना तो समस्या हल हो पाई है और ना ही कोई भी जनप्रतिनिधि जवाबदारी लेने को तैयार है. इसके चलते गांव के लोगों में आक्रोश भी है.
पूर्व सांसद ने पहले साल ही किया था वादा
गांव के लोगों का कहना है कि सांसद ने अपने कार्यकाल के पहले ही साल 25 दिसंबर को अपने दौरे में गांव की सड़क को ठीक करने का वादा किया था. लेकिन उनके कार्यकाल के पूरे 5 साल गुजरने के बाद भी अब तक सड़क का काम पूरा नहीं किया जा सका.
कई बार गुहार लगाकर थक चुके हैं ग्रामीण
गांव की सरपंच बिंदा बाई का कहना है कि वे कई बार शासन-प्रशासन से इस समस्या को हल करने के लिए गुहार लगा चुकी हैं लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई है.