डोंगरगांव: तुमड़ीबोड़ से दीवानभेड़ी मार्ग से परेशान लोगों ने रविवार सुबह दो घंटे चक्काजाम कर दिया. लोग सड़क की जर्जर हालत से परेशान है. ग्रामीणों के चक्काजाम के बाद प्रशासन, पुलिस PWD की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया.
दरअसल सड़क की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों ने डोंगरगांव एसडीएम को ज्ञापन दिया था. लेकिन इस पर कोई कारर्वाई नहीं हुई. ज्ञापन में इस बात का भी जिक्र किया गया कि इस परेशानी की शिकायत क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू से भी मौखिक तौर पर की जा चुकी है. बावजूद इसके सड़क की हालत नहीं सुधरी. ग्रामीण सड़क की खराब हालत और ज्यादा ट्रैफिक के चलते धूल से भी परेशान हैं.
खराब सड़क से लोग परेशान
खराब सड़क से परेशान ग्रामीण आक्रोशित हो गए. करणी सेना के साथ मिलकर दीवानभेड़ी में घंटों चक्काजाम कर दिया. इससे तुमड़ीबोड़ से डोगरगांव का यातायात काफी प्रभावित हुआ और सड़क पर चलने वाले वाहन चालक परेशान होते दिखे.डोंगरगांव को तुमड़ीबोड़ में जीई रोड से जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है. जिसमें यात्री वाहनों से लेकर मालवाहकों का आवागमन होता है. लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते ये सड़क जर्जर हो चुकी है.
पढ़ें: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का 21वां दिन
मामले में करणी सेना के जिला अध्यक्ष कुशलसिंह राजपूत ने बताया कि दीवानभेड़ी रोड की खराब स्थिति को लेकर ग्रामीणों और राहगीरों ने कई बार शिकायत की. पहले भी कई बार ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. रोड लगातार खराब होती जा रही है.
2 घंटे चले इस चक्काजाम के बाद एसडीओ पीडब्ल्यूडी ने लिखित आश्वासन दिया. उन्होंने इसी महीने में टीपी पेचवर्क का काम करवाने की बात कही. खराब सड़कों को भी सुधरवाने का आश्वासन दिया. PWD के अधिकारी ने कहा कि 15 फरवरी तक निविदा खोला जाना है. कार्य एजेंसी तय हो जाने के बाद सड़क रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा.