ETV Bharat / state

टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन, बिना मास्क सड़कों पर दिख रहे हैं लोग - Rajnandgaon Content Zone

राजनंदगांव में शासन के गाइडलाइन के अनुसार रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है. इसके बाद भी लोग इस लॉकडाउन को मानने को तैयार नहीं हैं. लोग गैर जरुरी सामानों के लिए घर से निकल रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

total lockdown violations
टोटल लॉकडाउन उल्लंघन
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:48 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार जिला प्रभावित हो रहा है. जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे देखकर राज्य सरकार के निर्देश पर रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है, लेकिन इसके बाद भी लोग इस लॉकडाउन को मानने को तैयार नहीं है. लोग गैर जरुरी सामानों के लिए भी घर से निकल रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन

कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने सप्ताह में 1 दिन रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान दूध, मेडिकल और स्वास्थ सेवाओं को छोड़ बाकी प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया गया है. रविवार को हुए लॉकडाउन में शहर की दुकानें तो बंद रखी गई है, लेकिन लोगों का आवागमन जारी है.

पढ़ें:- छुईखदान ब्लॉक में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, आसपास के गांवों दहशत

राजनांदगांव शहर में कोरोना वायरस मरीज मिलने के बाद भी यहां लोगों में जागरूकता की कमी साफ दिखाई दे रही है. अनावश्यक काम के लिए घूम रहे और कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया है. पुलिस की ड्यूटी चौक पर लगाई गई है, लेकिन बिना मास्क घूम रहे लोगों को उनके द्वारा भी रोका नहीं जा रहा है.

पढ़ें:-बेमेतरा: 15 जून से खुलेंगे अंग्रेजी मीडियम स्कूल

कंटेंटमेंट जोन का भी यही हाल
शहर के शंकरपुर और मोतीपुर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद शासन की गाइडलाइन के अनुसार 1 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित तो कर दिया गया है, लेकिन क्षेत्र में आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. एतिहात के तौर पर जहां मरीज पाए गए हैं सिर्फ उसी रास्तों को बंद किया गया है. इस कारण लोग बेपरवाह होकर सभी जगह घूम रहे हैं. टोटल लॉकडाउन के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही सड़क पर दिखाई दे रही है.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार जिला प्रभावित हो रहा है. जिले के अलग-अलग इलाकों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे देखकर राज्य सरकार के निर्देश पर रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है, लेकिन इसके बाद भी लोग इस लॉकडाउन को मानने को तैयार नहीं है. लोग गैर जरुरी सामानों के लिए भी घर से निकल रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन

कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से राज्य शासन ने सप्ताह में 1 दिन रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान दूध, मेडिकल और स्वास्थ सेवाओं को छोड़ बाकी प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया गया है. रविवार को हुए लॉकडाउन में शहर की दुकानें तो बंद रखी गई है, लेकिन लोगों का आवागमन जारी है.

पढ़ें:- छुईखदान ब्लॉक में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, आसपास के गांवों दहशत

राजनांदगांव शहर में कोरोना वायरस मरीज मिलने के बाद भी यहां लोगों में जागरूकता की कमी साफ दिखाई दे रही है. अनावश्यक काम के लिए घूम रहे और कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया है. पुलिस की ड्यूटी चौक पर लगाई गई है, लेकिन बिना मास्क घूम रहे लोगों को उनके द्वारा भी रोका नहीं जा रहा है.

पढ़ें:-बेमेतरा: 15 जून से खुलेंगे अंग्रेजी मीडियम स्कूल

कंटेंटमेंट जोन का भी यही हाल
शहर के शंकरपुर और मोतीपुर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद शासन की गाइडलाइन के अनुसार 1 किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित तो कर दिया गया है, लेकिन क्षेत्र में आवाजाही पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. एतिहात के तौर पर जहां मरीज पाए गए हैं सिर्फ उसी रास्तों को बंद किया गया है. इस कारण लोग बेपरवाह होकर सभी जगह घूम रहे हैं. टोटल लॉकडाउन के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही सड़क पर दिखाई दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.