राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने और ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. यहां आए दिन कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है. राजनांदगांव की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. यहां रोजाना चार से पांच ट्रेनें, चार से पांच घंटे की देरी से चल रही है. जिसकी वजह से राजनांदगांव से रेल सफर करने वाले यात्री प्रभावित हो रहे हैं. इस रूट पर सफर करने वाले यात्री दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों का सफर करते हैं. ट्रेन लेट होने की वजह से उनका पूरा सफर बर्बाद हो रहा है.
कई ट्रेनें हो रही लेट: राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस और आजाद हिंद एक्सप्रेस देरी से चल रही है. ये ट्रेनें चार से पांच घंटे लेट रहती है. पहले ट्रेन की टाइमिंग ठीक थी. लेकिन अब ट्रेन के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है. आज भी करीब चार से पांच ट्रेनें लेट पहुंची है.
ये ट्रेनें लेट पहुंची: ट्रेन संख्या 12410 रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12 बजकर 12 मिनट था. ट्रेन दोपहर 3 बजकर 18 मिनट पर पहुची है. वहीं 12129 आजाद हिंद एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय दोपहर 1 बजकर 19 मिनट था. लेकिन ट्रेन दोपहर 3 बजकर 27 मिनट पर पहुंची. उसी तरह 12856 इंटरसिटी एक्सप्रेस का सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर पहुंचने का समय था. लेकिन ट्रेन दोपहर चार बजकर 42 मिनट पर पहुंची. जिस वजह से यात्रियों को अपने सफर में मुश्किलें हुई.
कई यात्रियों को अपना सफर कैंसल करना पड़ा, तो कई यात्रियों को यातायात के दूसरे साधनों से अपना सफर पूरा करना पड़ा. जिसमें उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े. इस तरह लोगों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर रेल मंडल में ट्रेनें क्यों हो रही लेट, क्या माल ढुलाई है वजह ?
माल गाड़ियों की वजह से ट्रेनें हुई लेट: बताया जा रहा है कि माल गाड़ियों की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही है. रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ियों का दबाव एक बार फिर बढ़ गया है. जिससे यात्री ट्रेनें देरी से चल रही है. इस मामले मे अब देखना होगा कि रेल विभाग कब यात्रियों की सुध लेता है. या यात्री इसी तरह परेशान होते रहेंगे.