ETV Bharat / state

राजनांदगांव में बारिश से 18 हजार हेक्टेयर में लगी धान की फसल बर्बाद - राजनांदगांव न्यूज

राजनांदगांव में बेमौसम बारिश से 18 हजार हेक्टेयर में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है. कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश के चलते किसानों की रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस मामले में राजस्व अमले के साथ बैठक कर जानकारी ली जाएगी. इसके बाद राज्य शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे.

Paddy crop ruined due to rain in Rajnandgaon
धान की फसल बर्बाद
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:07 PM IST

राजनांदगांव: धान की रबी फसल खराब हो चुकी है. बारिश के साथ गिरे ओले से खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है. बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में रबी सीजन में 18 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे पर किसानों ने धान की फसल लगाई थी. फसल तैयार होने के बाद किसान कटाई की तैयारी में ही थे, लेकिन बेमौसम बारिश ने फसल की चौपट कर दिया है.

किसानों का कहना है बारिश ने पूरी फसल तबाह कर दी है. वहीं कुछ किसान जो नदी किनारे धान की फसल लगाए थे, वे कटाई कर चुके हैं. लेकिन खलिहान में किसानों का धान भींग गया.

नींद में राजस्व महकमा

किसानों को रबी सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा, लेकिन आरबीसी 6-4 के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति राशि मिल सकती है. नींद में डूबे राजस्व महकमे को प्रशासन ने अब तक सर्वे करने के निर्देश नहीं दिए हैं.

CG Teeka एप की इस खामी की वजह से एक-दूसरे को 'इंतजार' करा रहे छत्तीसगढ़िया

सब्जी को भी नुकसान

बारिश के चलते खेतों में फूलगोभी, पत्तागोमी, धनिया, भाजी की खेती को भी नुकसान पहुंचा है. कृषि विभाग के अफसरों ने बताया कि रबी सीजन में धान फसल का बीमा नहीं किया जाता है. जिसके कारण अब किसानों को क्षतिपूर्ति भी नहीं मिल पाएगी.

राजस्व अमले से ली जाएगी जानकारी

इस मामले में कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश के चलते किसानों की रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस मामले में राजस्व अमले के साथ बैठक कर जानकारी ली जाएगी. इसके बाद राज्य शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे.

राजनांदगांव: धान की रबी फसल खराब हो चुकी है. बारिश के साथ गिरे ओले से खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है. बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में रबी सीजन में 18 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे पर किसानों ने धान की फसल लगाई थी. फसल तैयार होने के बाद किसान कटाई की तैयारी में ही थे, लेकिन बेमौसम बारिश ने फसल की चौपट कर दिया है.

किसानों का कहना है बारिश ने पूरी फसल तबाह कर दी है. वहीं कुछ किसान जो नदी किनारे धान की फसल लगाए थे, वे कटाई कर चुके हैं. लेकिन खलिहान में किसानों का धान भींग गया.

नींद में राजस्व महकमा

किसानों को रबी सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा, लेकिन आरबीसी 6-4 के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति राशि मिल सकती है. नींद में डूबे राजस्व महकमे को प्रशासन ने अब तक सर्वे करने के निर्देश नहीं दिए हैं.

CG Teeka एप की इस खामी की वजह से एक-दूसरे को 'इंतजार' करा रहे छत्तीसगढ़िया

सब्जी को भी नुकसान

बारिश के चलते खेतों में फूलगोभी, पत्तागोमी, धनिया, भाजी की खेती को भी नुकसान पहुंचा है. कृषि विभाग के अफसरों ने बताया कि रबी सीजन में धान फसल का बीमा नहीं किया जाता है. जिसके कारण अब किसानों को क्षतिपूर्ति भी नहीं मिल पाएगी.

राजस्व अमले से ली जाएगी जानकारी

इस मामले में कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश के चलते किसानों की रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस मामले में राजस्व अमले के साथ बैठक कर जानकारी ली जाएगी. इसके बाद राज्य शासन को रिपोर्ट सौंपेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.