ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से 93 साल के बुजुर्ग की मौत, शहर में ये दूसरा मामला - कोविड अपडेट

राजनांदगांव के लखोली में कोरोना संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. शहर में कोरोना से मौत का दूसरा मामला है.

death due to corona virus
कोरोना वायरस से बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:47 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर लखोली निवासी 93 साल के बुजुर्ग सुनहरी लाल यादव की सोमवार को मौत हो गई. शहर में यह दूसरा मामला है, जब कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की मौत हुई है. इसके पहले सुनहरी लाल यादव के पुत्र संतोष यादव की भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी. शहर में संक्रमण से दूसरी मौत के बाद लोगों में अब दहशत का माहौल है.

स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के लखोली निवासी 30 वर्षीय संतोष यादव पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनकी मौत के 2 दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आते ही लोगों में हड़कंप मच गया था. स्वास्थ विभाग ने युवक के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर एम्स भी भेजा था. जहां संतोष के पिता सुनहरी लाल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग सुनहरी लाल का इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन सोमवार को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जिससे उनकी मौत हो गई.

कोरोना टेस्ट में गड़बड़झाला, सिविल सर्जन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद आई निगेटिव

पैरालिसिस के थे मरीज

सुनहरी लाल पहले से पैरालिसिस के मरीज थे. जिसका वे इलाज करा रहे थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें रायपुर एम्स में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई है. मृतक का अंतिम संस्कार रायपुर में ही किया जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

लगातार मिल रहे हैं मरीज

शहर के लखोली इलाके में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को फिर 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. लखोली के हालात धारावी जैसे बन रहे हैं. लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग चिंता में पड़ गया है. इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लोग संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में रहें. लॉकडाउन का ज्यादा से ज्यादा पालन करें. साथ ही जरुरी होने पर ही घर से निकलें.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर लखोली निवासी 93 साल के बुजुर्ग सुनहरी लाल यादव की सोमवार को मौत हो गई. शहर में यह दूसरा मामला है, जब कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की मौत हुई है. इसके पहले सुनहरी लाल यादव के पुत्र संतोष यादव की भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी. शहर में संक्रमण से दूसरी मौत के बाद लोगों में अब दहशत का माहौल है.

स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के लखोली निवासी 30 वर्षीय संतोष यादव पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनकी मौत के 2 दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आते ही लोगों में हड़कंप मच गया था. स्वास्थ विभाग ने युवक के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर एम्स भी भेजा था. जहां संतोष के पिता सुनहरी लाल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्ग सुनहरी लाल का इलाज शुरू कर दिया था, लेकिन सोमवार को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जिससे उनकी मौत हो गई.

कोरोना टेस्ट में गड़बड़झाला, सिविल सर्जन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद आई निगेटिव

पैरालिसिस के थे मरीज

सुनहरी लाल पहले से पैरालिसिस के मरीज थे. जिसका वे इलाज करा रहे थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें रायपुर एम्स में इलाज के लिए दाखिल कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई है. मृतक का अंतिम संस्कार रायपुर में ही किया जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

लगातार मिल रहे हैं मरीज

शहर के लखोली इलाके में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को फिर 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. लखोली के हालात धारावी जैसे बन रहे हैं. लगातार पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग चिंता में पड़ गया है. इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लोग संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में रहें. लॉकडाउन का ज्यादा से ज्यादा पालन करें. साथ ही जरुरी होने पर ही घर से निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.