राजनांदगांव: प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, हालांकि अब जो मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें से अधिकतर बाहरी राज्यों और शहरों से आए हैं. राजनांदगांव में भी पिछले चार दिनों के अंदर चार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है. इसके साथ ही अब जिले में मरीजों की संख्या 11 हो गई है.
बता दें कि शहर के बीच स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर अब कंटेनमेंट जोन में तब्दील होते दिख रहे हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. बता दें कि जिले में 1 हजार 443 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां करीब 8 हजार श्रमिकों को रखा गया है. हल्का लक्षण होने के कारण लगभग 600 प्रवासी श्रमिकों की विशेष निगरानी की जा रही है, साथ ही उनकी जांच भी कराई गई है.
पढ़े: बस्तर सांसद दीपक बैज को फोन पर जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
ग्रीन जोन में खैरागढ़
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन और भी सख्त हो गया है. वहीं जिले में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से तय किए गए मापदंड में खैरागढ़ विधानसभा के दोनों ब्लॉकों को ग्रीन जोन में रखा गया है.
बढ़ रही प्रवासी मजदूरों की संख्या
प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. उनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिन्हें गांवों में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराया जा रहा है. बाहर से आए हुए इन मजदूरों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. जिसके बाद उन्हें घर भेजकर फिर 14 दिन के होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी जा रही है.