ETV Bharat / state

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में सुंदरा हॉस्पिटल को ड्रग विभाग का नोटिस - रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में सुंदरा हॉस्पिटल राजनांदगांव और कृष्णा एजेंसी को ड्रग विभाग ने नोटिस भेजा है.

Sundara Hospital rajnandgaon
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:25 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए राजनांदगांव से दुर्ग, भिलाई, रायपुर तक का चक्कर लगाना पड़ा. उसके बाद भी बड़ी मुश्किल से यह इंजेक्शन उपलब्ध हो पा रहा था. इस बीच खबर सामने आई कि राजनांदगांव जिले में सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को 288 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें भी सामने रही थी. जिस पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने एक पत्र कलेक्टर को लिखकर इसकी जांच करने कहा था. जांच की गई और सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों के आधार पर सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन राजनांदगांव के कृष्णा एजेंसी को बेचा है. लेकिन कृष्णा एजेंसी के संचालक का कहना है कि उन्होंने सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल से इंजेक्शन खरीदा ही नहीं है.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अफसर के अनशन से हिली सरकार, महिला बाल विकास विभाग ने बनाई जांच समिति

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर ड्रग विभाग ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले में संतुष्ट जवाब न मिलने पर कृष्णा एजेंसी सहित अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. सुंदरा अस्पताल के खिलाफ पहले ही एक कार्रवाई हो चुकी है. अस्पताल का 1 महीने तक लाइसेंस रद्द कर दिया गया था.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस का जवाब आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच करेगा. जो तथ्य जांच के दौरान आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

राजनांदगांव: कोरोना मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए राजनांदगांव से दुर्ग, भिलाई, रायपुर तक का चक्कर लगाना पड़ा. उसके बाद भी बड़ी मुश्किल से यह इंजेक्शन उपलब्ध हो पा रहा था. इस बीच खबर सामने आई कि राजनांदगांव जिले में सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को 288 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें भी सामने रही थी. जिस पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने एक पत्र कलेक्टर को लिखकर इसकी जांच करने कहा था. जांच की गई और सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों के आधार पर सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन राजनांदगांव के कृष्णा एजेंसी को बेचा है. लेकिन कृष्णा एजेंसी के संचालक का कहना है कि उन्होंने सुंदरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल से इंजेक्शन खरीदा ही नहीं है.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अफसर के अनशन से हिली सरकार, महिला बाल विकास विभाग ने बनाई जांच समिति

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर ड्रग विभाग ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले में संतुष्ट जवाब न मिलने पर कृष्णा एजेंसी सहित अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. सुंदरा अस्पताल के खिलाफ पहले ही एक कार्रवाई हो चुकी है. अस्पताल का 1 महीने तक लाइसेंस रद्द कर दिया गया था.

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है. नोटिस का जवाब आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच करेगा. जो तथ्य जांच के दौरान आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.