राजनांदगांव: कांकेर और धमतरी के बाद अब राजनंदगांव जिले के मोहला-मानपुर इलाके में नक्सलियों ने एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है.
सभास्थल से तीन किलोमीटर की दूरी पर ब्लास्ट
नक्सलियों ने वारदात को सीएम के सभास्थल से तकरीबन 3 किलोमीटर दूरी पर अंजाम दिया. ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हुआ है. घटना के बाद पुलिस अफसरों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है.
सीएम ने सभा को किया संबोधित
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को मुख्यमंत्री मानपुर में रैली के बाद जनसभा को संबोधित किया. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस की सर्चिंग पार्टी इलाके की छानबीन कर रही थी.
ब्लास्ट में एक जवान घायल
सीएम की सभा स्थल से तीन किलोमीटर दूर सुरक्षा में तैनात जवान सर्चिंग कर रहे थे, इस दौरान एक के बाद एक तीन आईईडी ब्लास्ट हुए. घटना में आईटीबीपी का एक जवान घायल हुआ है.
वायर और नक्सली साहित्य बरामद
सर्चिंग के दौरान पुलिस ने नक्सलियों की ओर से लगाए गए बैनर और पोस्टर भी बरामद किए हैं. पोस्टर में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से जवानों ने आईइडी ब्लास्ट में इस्तेमाल किया गया वायर और बाकी सामान बरामद किया है. वहीं घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.