राजनांदगांव: जिला एक और बड़े इवेंट का गवाह बनने जा रहा है. यहां पर राष्ट्रीय स्तर का सीनियर व्हीलचेयर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. करीब सात दिनों तक यहां खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.
दिग्विजय स्टेडियम में आयोजन: नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में होगा. 23 नवंबर से 29 नवंबर तक ये प्रतियोगिता चलेगी.ये प्रतियोगिता दो चरणों में होगी. पहला चरण 23 नवंबर से होगा. 25 नवंबर को पहले चरण का समापन होगा. पहले चरण में महिला खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे. 27 नवंबर से 29 नवंबर तक पुरुष वर्ग के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे.
रहने की व्यवस्था कहां है: छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी और प्रतियोगिता आयोजन के सचिव सुनील गोलछा ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में 120 महिला और 150 पुरुष खिलाड़ियों के साथ पदाधिकारी शामिल होंगे. खिलाड़ियों के ठहरने का इंतजाम दिग्विजय स्टेडियम और साई हॉस्टल में किया गया है.
दिग्गज हस्तियों का लगेगा जमावड़ा: बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी के मुताबिक, प्रतियोगिता के दरम्यान बॉस्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की जनरल बॉडी की मीटिंग भी यहां प्रस्तावित है. इसके अलावा व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन के चुनाव भी यहां होंगे. इस चुनाव में कई राज्यों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. पदाधिकारी राजनांदगांव पहुंचेंगे. व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव लुईस जार्ज, फेडरेशन के टेक्निकल कमिश्नर अब्राहम पोलोस, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक वरूण एहलावत, सुवर्णा लिमये, कालवा राधा राव, कालवा राजेश्वर राव, अमित कुमार, गोविंद सेन, राजन सहित कई इंटरनेशनल रेफरी इसमें शरीक होंगे
2019 के बाद पहली बार आयोजन: साल 2019 के बाद से व्हीलचेयर बास्केटबॉल में कोई राष्ट्रीय स्तर का आयोजन नहीं हुआ था. पिछली प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की महिला और पुरुष टीम स्वर्ण पदक विजेता हैं. राजनांदगांव में पहली बार नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल की प्रतियोगिता हो रही है. इससे पहले भारतीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का ट्रेनिंग कैंप राजनांदगांव में लगाया गया था.
भारतीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का चयन होगा: भारतीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का चयन भी इसी प्रतियोगिता से किया जाएगा.जो बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित होने वाले एशिया ओशियाना जोन चैम्पियनशिप में भाग लेगी. इसका आयोजन जनवरी 2024 में प्रस्तावित है. इसके अलावा इस प्रतियोगिता में सिलेक्ट होने वाले भारतीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजनांदगांव में ही होगा.