राजनांदगांव: मोर मकान मोर आस योजना के तहत शनिवार को राजनांदगांव नगर निगम के सभागृह में आवास मेले का आयोजन किया गया. इसमें हितग्राहियों को योजना के संबंंध में जानकारियां दी गई और फॉर्म भी भरवाए गए. मेले में कई बैंकों के अधिकारी भी शामिल हुए, जिन्होंने कम ब्याज दरों वाले लोन की जानकारियां लोगों को दी.
"प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1570 मकान बनाए गए हैं. जिसमें से 1533 मकानों का आवंटन किया जाना है. वहीं शेष मकानों का आवंटन व्यवस्थापन के तहत अन्य हितग्राहियों को कर दिया गया है. शासन की मोर मकान मोर आस योजना के तहत हितग्राहियों को आवास का आवंटन किए जाने हेतु आवास मेले का आयोजन आज किया गया है." -यूके रामटेके, नोडल अधिकारी, पीएम आवास योजना राजनांदगांव
लोगों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी: आवास मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह नहीं दिखा. मकान लेने की राशि ज्यादा होने के चलते केवल 50-60 लोग ही मेले में पहुंचे. निगम ने हितग्राहियों को जानकारी दी कि, निगम सीमाक्षेत्र के लखोली, मोहारा, रेवाडीह, पेण्ड्री जैसे जगहों पर मकान उपलब्ध हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम ने 1 बीएचके के घर बनवाए हैं. इन घरों को लागत मूल्य पर लॉटरी के माध्यम से आबंटन करने की योजना निगम ने बनाई है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 लाख 76 हजार से 3 लाख तक के घर उपलब्ध हैं.