राजनांदगांव: लोकसभा की राजनीति में लगातार उलटफेर होता रहा है. लंबे समय बाद कांग्रेस भाजपा के नेताओं को तोड़ने में कामयाब हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने ठीक विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा की सदस्यता ली थी. इसके बाद अब विजय पांडे भाजपा से कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं. विजय पांडे वर्तमान सांसद संतोष पांडे के चचेरे भाई हैं. लंबे समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. कवर्धा क्षेत्र में उनकी अच्छी राजनीतिक पकड़ भी है. भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के वे अध्यक्ष भी रहे हैं. ऐसी स्थिति में उनका कांग्रेस प्रवेश करना भाजपा के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि इस मामले में सांसद संतोष पांडे ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें: जेसीसीजे की बड़ी कार्रवाई: धर्मजीत सिंह जोगी कांग्रेस से निष्कासित
जानिए कौन हैं विजय पांडे: कवर्धा में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्रदेशाध्यक्ष विजय पांडेय BJP सांसद संतोष पांडेय के भाई हैं. विजय पांडेय बीते कई साल से भाजपा में सक्रिय रहे थे. विजय पांडे 1994 से भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे. विजय पांडे 1998 में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष रहे हैं. पूजा पांडे आर एस एस से भी जुड़े रहे हैं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में उनकी व्यापारियों में उनकी पकड़ अच्छी है. इस बीच उनका कांग्रेस प्रवेश करना निश्चित तौर पर भाजपा के लिए चिंतन मंथन का दौर शुरू कर रहा है.
पहले जैसी नहीं रही भाजपा: कांग्रेस प्रवेश करने के बाद विजय पांडे ने चर्चा के दौरान कहा कि ''लंबे समय से भाजपा में हूं. भाजपा की विचारधारा अब बदल चुकी है. वहीं प्रदेश में भूपेश सरकार आम जनता के लिए काम कर रही है. वह निश्चित तौर पर एक जन सेवा है.एक नेता होने के नाते जनता की सेवा करना ही पहला धर्म होता है.''
नोटिस देने से हुए नाराज: राजनीतिक सूत्रों की मानें तो तीन दशक से भाजपा में रहने वाले विजय पाण्डेय ने यह कदम कबीरधाम जिला भाजपा द्वारा उन्हें दिये गये नोटिस से नाराज होकर उठाया है. विजय पाण्डेय कबीरधाम जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर थे. इसके आलावा वे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. एसोशिएशन के कार्यालय के लिए भूखंड आबंटन हेतु चर्चा के लिए उन्होंने मंत्री मोहम्मद अकबर को 13 सितम्बर को बोड़ला स्थित अपने पेट्रोल पंप के परिसर में आमंत्रित किया था. मोहम्मद अकबर जब पहुंचे तो पेट्रोल पंप के कार्यालय में विजय पाण्डेय ने अतिथि परंपरा का निर्वहन करते हुए चाय पान कराते हुए उनका स्वागत किया. यह बात कबीरधाम जिला भाजपा को नागवार गुजरी.
यह भी पढ़ें: CM Bhupesh Baghel Balod tour: गोधन न्याय योजना के बहाने सीएम बघेल का रमन पर हमला
17 सितम्बर को विजय पाण्डेय को नोटिस जारी कर दिनों के भीतर जिला भाजपा अध्यक्ष के समक्ष जवाब प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए उनसे पूछा गया कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया जाए. पार्टी की नोटिस जिला महामंत्री के हस्ताक्षर से जारी की गई थी, लेकिन महामंत्री का नाम नहीं दर्शाया गया था. नोटिस में कहा गया था कि मंत्री का स्वागत भाजपा के जिले के पद में रहते हुए किया गया. यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. विजय पाण्डेय को नोटिस जारी करना उनके भाजपा छोड़ने व कांग्रेस प्रवेश की पटकथा तैयार कर गया. उन्होंने इसे अपना अपमान मानते हुए 1994 से भाजपा से जुड़ाव को समाप्त करने का निर्णय ले लिया.
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली: विजय पांडे ने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को कांग्रेस प्रवेश करने की अपनी इच्छा से अवगत कराया. उनके कांग्रेस की सदस्यता लेने के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के सदस्य कन्हैया अग्रवाल व कबीरधाम जिला के सक्रिय कांग्रेस पदाधिकारी गोरेलाल चंद्रवंशी भी उपस्थित थे.
कांग्रेस प्रवेश करने के पश्चात विजय पाण्डेय ने मंत्री मोहम्मद अकबर का आभार जताया. विजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस प्रवेश कराने में उन्होंने अपना सहयोग दिया. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर के शासकीय निवास कार्यालय पहुंचकर विजय पांडेय ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली. मंत्री मोहम्मद अकबर ने उनका तिरंगा गमछा पहनाकर स्वागत किया.