राजनांदगांव: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी करने वाले तीसरे आरोपी सोहेल खान को हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर राजनांदगांव लाया गया है. पुलिस की मांग पर कोर्ट ने आरोपी की कस्टडी जिला पुलिस को दे दी है.
नेशनल हाईवे की मोबाइल दुकान से 65 लाख की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले दो आरोपी प्रीतम जायसवाल और गोविंद प्रसाद नाई को पुलिस ने फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल बरामद किए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें मिडिल मैन सोहेल खान के माध्यम से मोबाइल मिला था, जिसके बाद से ही पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में लगी हुई थी.
मोबाइल एक्टिव होने पर पकड़ाया आरोपी
इस मामले में एएसपी यू बीएस चौहान का कहना है कि लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली और तकनीकी विभाग की टीम ने हरियाणा के नूह गिरफ्तार किया है. तकनीकी टीम ने चोरी किए गए मोबाइल के एक्टिवेट होने पर मिले इनपुट के आधार पर मोबाइल धारक सलीम खान को गिरफ्तार किया है.