ETV Bharat / state

राजनांदगांव: शिकंजे में मोबाइल शॉप से चोरी के आरोपी, 68 लाख की हुई थी चोरी

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 6:09 PM IST

मोबाइल दुकान से हुए 68 लाख रुपए की चोरी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. चोरी का मुख्य आरोपी फरार है.

पकड़े गए आरोपी

राजनांदगांव: नेशनल हाईवे से सटे मोबाइल शॉप में 68 लाख की चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा के फरीदाबाद से हुई है.
बीते 6 जुलाई को दुकान में धावा बोलकर चोरों ने तकरीबन 68 लाख रुपये की मोबाइल और एक्सेसरीज की चोरी की थी. जिसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस से की. शिकायत मिलते ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी

इस दौरान साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम को चोरी के कुछ मोबाइल दिल्ली सेक्टर में होने की सूचना मिली. इसके बाद टीम एसजीएम नगर फरीदाबाद क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में धावा बोलकर मोबाइल दुकान संचालक प्रीतम जायसवाल को पकड़ा. जहां पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि कल्लू उर्फ मोहम्मद शाहिद नाम के व्यक्ति ने उसे यह मोबाइल सप्लाई किए थे.

दो दुकानों से मिले चोरी के मोबाइल फोन

प्रीतम ने कल्लू से कुल 21 मोबाइल खरीदे थे, जिसमें 16 मोबाइल को बेच दिया था. पुलिस ने कुल 5 मोबाइल बरामद किए हैं. इसी तरह फरीदाबाद के ही नंगला एनक्लेव अपार्टमेंट में मोबाइल दुकान संचालक गोविंद प्रसाद के पास से चोरी के 2 एंड्राइड मोबाइल और 18 आईफोन बरामद किए हैं.

मुख्य आरोपी की तलाश जारी

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर कल्लू का लोकेशन पता चला है. पुलिस मुख्य सरगना कल्लू की तलाश में जुट गई है.

राजनांदगांव: नेशनल हाईवे से सटे मोबाइल शॉप में 68 लाख की चोरी के केस को पुलिस ने सुलझा लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा के फरीदाबाद से हुई है.
बीते 6 जुलाई को दुकान में धावा बोलकर चोरों ने तकरीबन 68 लाख रुपये की मोबाइल और एक्सेसरीज की चोरी की थी. जिसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस से की. शिकायत मिलते ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई गिरफ्तारी

इस दौरान साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम को चोरी के कुछ मोबाइल दिल्ली सेक्टर में होने की सूचना मिली. इसके बाद टीम एसजीएम नगर फरीदाबाद क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में धावा बोलकर मोबाइल दुकान संचालक प्रीतम जायसवाल को पकड़ा. जहां पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि कल्लू उर्फ मोहम्मद शाहिद नाम के व्यक्ति ने उसे यह मोबाइल सप्लाई किए थे.

दो दुकानों से मिले चोरी के मोबाइल फोन

प्रीतम ने कल्लू से कुल 21 मोबाइल खरीदे थे, जिसमें 16 मोबाइल को बेच दिया था. पुलिस ने कुल 5 मोबाइल बरामद किए हैं. इसी तरह फरीदाबाद के ही नंगला एनक्लेव अपार्टमेंट में मोबाइल दुकान संचालक गोविंद प्रसाद के पास से चोरी के 2 एंड्राइड मोबाइल और 18 आईफोन बरामद किए हैं.

मुख्य आरोपी की तलाश जारी

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर कल्लू का लोकेशन पता चला है. पुलिस मुख्य सरगना कल्लू की तलाश में जुट गई है.

Intro:राजनांदगांव शहर के नेशनल हाईवे से लगे एक मोबाइल दुकान में तकरीबन ₹6800000 की लागत के मोबाइल और एक्सेसरीज चोरी करने वाले आरोपियों तक पुलिस को पहुंचने में सफलता मिली है जिला पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के फरीदाबाद इलाके से दो आरोपियों को चोरी के मोबाइल खपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है हालांकि इस मामले में दुकानदारों को चोरी का मोबाइल सप्लाई करने वाला चोर अब तक फरार है. मामला अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह से जुड़ा हुआ है जो दिगर राज्यों से मोबाइल दुकानों मे चोरी करते हैंऔर चोरी के मोबाइल मेट्रो सिटीज की दुकानों में सप्लाई कर देते हैं.


Body:बता दें कि शहर के गुड़ाखू लाइन स्थित पिंटू मोबाइल में 6 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने दुकान में धावा बोलकर तकरीबन ₹6800000 की लागत के मोबाइल और एक्सेसरीज की चोरी की थी चोरी की वारदात का पता मोबाइल दुकान संचालक को सुबह दुकान खोलने के वक्त हुआ इसके बाद उसने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और अलग-अलग पहलुओं पर अपनी जांच शुरू की इस दौरान साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम को पता चला कि चोरी के कुछ मोबाइल दिल्ली सेक्टर में चल रहे हैं इसके बाद टीम एसजीएम नगर फरीदाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आदर्श कॉलोनी में धावा बोलकर मोबाइल दुकान संचालक प्रीतम जायसवाल को पकड़ा जहां पूछताछ में प्रीतम ने बताया कि कल्लू उर्फ मोहम्मद शाहिद के नाम के व्यक्ति ने उसे यह मोबाइल सप्लाई किए थे कुल 21 नग मोबाइल कल्लू से प्रीतम ने खरीदे थे जिनमें से 16 नग मोबाइल भेज दिए गए हैं शेष पांच की मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है ठीक इसी प्रकार फरीदाबाद के ही नंगला एनक्लेव अपार्टमेंट में मोबाइल दुकान संचालक गोविंद प्रसाद के पास से चोरी के दो नग एंड्राइड मोबाइल व अट्ठारह आईफोन बरामद किया गया है पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कल्लू से लगभग 1 साल पुरानी उनकी जान पहचान है. हालांकि आरोपियों के द्वारा बताए गए पते के अनुसार मुख्य आरोपी कल्लू उर्फ मोहम्मद साहेब आत्मज इस्लामुद्दीन की तलाश की जा रही है.


Conclusion:पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद कई और बड़ी चोरियों का खुलासा हो सकता है। मामला इंटर स्टेट चोरियों से जुड़ा हो सकता है आरोपी के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में ही इसका खुलासा होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.