सूरजपुर: राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह उनके पैतृक गांव दरिमा पहुंचीं. बता दें कि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे, जबकि ASI श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे.
'शहीदों के बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा'
दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने एएसआई श्याम किशोर शर्मा के पिता बृजमोहन शर्मा से मिलकर शोक संदेश व्यक्त किया. रेणुका सिंह ने कहा कि आपके बेटे ने अदम्य साहस का परिचय दिया है, उनके बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने पुलिस जवान की शहादत पर शोक जताया. वे शहीद जवान के पिता और भाई से मिलीं और दुःख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया.
सपनों की उड़ान को नहीं मिल रहे पंख, सिस्टम के आगे बेबस संघवी
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा की शहादत से वे दुखी हैं'. उन्होंने यह भी कहा कि मैं उनकी शहादत को नमन करती हूं, ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.
स्टेडियम, अस्पताल, परियोजना का नाम रखा जाए
इसके साथ ही शहीद के परिजनों ने मांग की है कि अंबिकापुर या आसपास कहीं भी शहीद के नाम से किसी स्टेडियम, अस्पताल या किसी अन्य परियोजना का नाम रखा जाए, जिससे शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके.