राजनांदगांवः प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा मंगलवार को जिला स्तरीय मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में शामिल हुए.शहर के बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल स्थित शहीद वीके चौबे ऑडिटोरियम में मंत्री लखमा ने मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया.
मंत्री लखमा ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के प्रतिभा को निखारने और विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए युवा महोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों के विकास से ही जुड़ा है. साथ ही राज्योत्सव में भी छात्रों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
पढ़ेंः-EXCLUSIVE: ETV भारत से दलेर मेहंदी की खास बात-चीत, कहा- बिना फीस लिए गाउंगा छत्तीसगढ़ी गाना
सम्मान से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ा
पढ़ाई सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं का आयोजन में सम्मान किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को सम्मान मिलने से वह और भी निखरती है.