राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनावी सभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संस्कारधानी पहुंचे. जहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से ही तल्ख लहजे में बात कर दी. इस बात से नाराज मीडियाकर्मियों ने आयोजन का ही बहिष्कार कर दिया.
आयोजन में मीडियाकर्मियों के लिए व्यवस्था नहीं बनाई गई थी. इस दौरान कवरेज को लेकर मीडियाकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तल्ख लहजा मीडियाकर्मियों को नागवार गुजरा.
मीडियाकर्मियों ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण के दौरान अचानक रुक कर कहा, 'अरे शांत रहिए. तुम्हें क्या हो गया. कोई समस्या है आपको, तो डिस्टर्ब क्यों कर रहे हो. शांति पूर्वक रहिए. सीएम बघेल मीडियाकर्मियों को ही यह बात कह रहे थे. इस वजह से मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने एक साथ कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.
'किराये की भीड़ में निपटी सभा'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चुनावी सभा में मौजूदा भीड़ को लेकर के सवाल उठ रहे हैं. भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी ऋषि देव चौधरी ने आरोप लगाया है कि, 'ममता नगर चौक पर आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में किराए के लोग बुलाए गए हैं. वार्ड के लोगों की उपस्थिति सभा में ना के बराबर रही है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ता ही नहीं है.'
एनआरसी और भारतीय नागरिकता संशोधन में दिया भाषण
आयोजन की शुरुआत ममता नगर के कालिका चौक से होनी थी. कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित समय से करीब 1 घंटे बाद हुई. सीएम भूपेश ने सभा को संबोधित करते हुए एनआरसी और भारतीय नागरिकता के संबंध में भाषण दिया.