ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना काल में तीज पर पीहर के रास्ते हुए बंद, कारोबार हुआ प्रभावित - तीज का व्रत

इस साल कोरोना संक्रमण का प्रभाव सभी त्योहारों पर पड़ा है. छत्तीसगढ़ में तीज का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल कोरोना के डर से कई गांव में तीज पर बेटियों के पीहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस वजह से कपड़ा कारोबार काफी प्रभावित हुआ है.

market-affected-because-women-celebrating-teej-at-in-laws-in-rajnandgaon
कारोबार हुआ प्रभावित
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 1:27 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में तीज का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. सभी घर की बेटियां शादी के बाद तीज मनाने अपने मायके आती हैं. इस साल कोरोना संक्रमण ने सभी त्योहारों के साथ ही तीज के त्योहार का रंग भी फीका कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में बहू-बेटियों के पीहर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. बस और अन्य ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से भी इस साल बहू-बेटियां अपने मायके नहीं जा पा रही हैं. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कपड़ा कारोबार पर देखने को मिला है. इस साल साड़ियों का कारोबार नहीं के बराबर है.

तीज का बाजार हुआ प्रभावित

पढ़ें- SPECIAL: 'मोबाइल युग' ने बढ़ाई प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की परेशानी, कोरोना काल ने लाई आर्थिक तंगी

गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में तीज का व्रत रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अपने मायके जाकर ये व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. तीज के दिन सभी महिलाओं को उनके मायके से सुहाग का सामान दिया जाता है. इसके लिए महीनों पहले से ही बाजार सज जाते हैं. नई-नई साड़ियों की वरायटी बाजार पहुंच जाती है. इस साल कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तीज का त्योहार महिलाएं अपने ससुराल में ही मना रही हैं.

market affected because women celebrating Teej at in-laws in rajnandgaon
कपड़ा मार्केट

गांव-गांव में फरमान जारी

राजनांदगांव के लिटिया गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर ये तय किया है कि इस साल इस गांव से न तो कोई बहू तीज के लिए मायके जाएगी और न ही कोई बेटी गांव में आएगी. इस फैसले को लेकर पूरे गांव में मुनादी करा दी गई है. इस वजह से सभी महिलाएं इस साल तीज अपने ही घर में ही रहकर मना रही हैं. इस तरह का फरमान कई गांवों में जारी कर दिया गया है. हालांकि शासन ने पर्व को लेकर कोई पाबंदी नहीं लगाई है.

व्यापार हुआ प्रभावित

market affected because women celebrating Teej at in-laws in rajnandgaon
साड़ियां

तीज का पर्व पूरे प्रदेश में जोर शोर से मनाया जाता है. इसके लिए महीनों पहले से महिलाएं खरीदारी करना शुरू कर देती हैं. इस साल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महिलाएं भी बाजार जाने से घबरा रही हैं. इस वजह से बाजार काफी हद तक प्रभावित हुआ है. महिलाओं के मायके नहीं जाने की वजह से साड़ी कारोबारियों को नुकसान पहुंचा है.

कपड़ा, सराफा, मिठाई का कारोबार प्रभावित

तीज का त्योहार इस साल फीका पड़ गया है. इस वजह से कपड़ा, सराफा और मिठाई का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. कपड़ा दुकान में एक से दो महिलाएं ही साड़ियां लेने पहुंच रही हैं. बाजार के एक अनुमान के मुताबिक, तीज पर तकरीबन 10 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में तीज का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. सभी घर की बेटियां शादी के बाद तीज मनाने अपने मायके आती हैं. इस साल कोरोना संक्रमण ने सभी त्योहारों के साथ ही तीज के त्योहार का रंग भी फीका कर दिया है. ग्रामीण इलाकों में बहू-बेटियों के पीहर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. बस और अन्य ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से भी इस साल बहू-बेटियां अपने मायके नहीं जा पा रही हैं. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कपड़ा कारोबार पर देखने को मिला है. इस साल साड़ियों का कारोबार नहीं के बराबर है.

तीज का बाजार हुआ प्रभावित

पढ़ें- SPECIAL: 'मोबाइल युग' ने बढ़ाई प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की परेशानी, कोरोना काल ने लाई आर्थिक तंगी

गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में तीज का व्रत रखा जाता है. इस दिन महिलाएं अपने मायके जाकर ये व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. तीज के दिन सभी महिलाओं को उनके मायके से सुहाग का सामान दिया जाता है. इसके लिए महीनों पहले से ही बाजार सज जाते हैं. नई-नई साड़ियों की वरायटी बाजार पहुंच जाती है. इस साल कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तीज का त्योहार महिलाएं अपने ससुराल में ही मना रही हैं.

market affected because women celebrating Teej at in-laws in rajnandgaon
कपड़ा मार्केट

गांव-गांव में फरमान जारी

राजनांदगांव के लिटिया गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर ये तय किया है कि इस साल इस गांव से न तो कोई बहू तीज के लिए मायके जाएगी और न ही कोई बेटी गांव में आएगी. इस फैसले को लेकर पूरे गांव में मुनादी करा दी गई है. इस वजह से सभी महिलाएं इस साल तीज अपने ही घर में ही रहकर मना रही हैं. इस तरह का फरमान कई गांवों में जारी कर दिया गया है. हालांकि शासन ने पर्व को लेकर कोई पाबंदी नहीं लगाई है.

व्यापार हुआ प्रभावित

market affected because women celebrating Teej at in-laws in rajnandgaon
साड़ियां

तीज का पर्व पूरे प्रदेश में जोर शोर से मनाया जाता है. इसके लिए महीनों पहले से महिलाएं खरीदारी करना शुरू कर देती हैं. इस साल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महिलाएं भी बाजार जाने से घबरा रही हैं. इस वजह से बाजार काफी हद तक प्रभावित हुआ है. महिलाओं के मायके नहीं जाने की वजह से साड़ी कारोबारियों को नुकसान पहुंचा है.

कपड़ा, सराफा, मिठाई का कारोबार प्रभावित

तीज का त्योहार इस साल फीका पड़ गया है. इस वजह से कपड़ा, सराफा और मिठाई का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. कपड़ा दुकान में एक से दो महिलाएं ही साड़ियां लेने पहुंच रही हैं. बाजार के एक अनुमान के मुताबिक, तीज पर तकरीबन 10 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.