ETV Bharat / state

खैरागढ़: क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटे शख्स की मौत, कोरोना की पुष्टि नहीं - स्वास्थ्य विभाग

क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटे शख्स की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया है.

old man died
क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटे बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : May 31, 2020, 2:08 PM IST

राजनांदगांव: क्वॉरेंटाइन का समय पूरा कर लौटे एक शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं आनन-फानन में स्वास्थ्य अमला मामले की जांच में जुटा है.

मामला खैरागढ़ ब्लॉक के मुढ़ीपार गांव का है, जहां बसंत निषाद (50) अपने परिवार के साथ नागपुर से लौटा था. इसके बाद उसे गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था. जब 14 दिन का समय पूरा कर वह अपने घर लौटा तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिससे उसके बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया है.

पढ़ें:एनएच-930 पर हादसा, बुजुर्ग की मौके पर ही मौत

बता दें कि बसंत का परिवार भी क्वॉरेंटाइन में था और क्वॉरेंटाइन का समय पूरा कर चुका था, लेकिन 14 मई को बसंत निषाद अपने गांव लौट चुका था और उसका परिवार 28 मई को क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने के बाद घर लौटा. इसी दौरान 29 मई को बसंत निषाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे फौरन ही राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.

मौत की खबर मिलते ही खैरागढ़ बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन मृतक बसंत के गांव मुढ़ीपार पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. वहीं मृतक के परिवार वालों का परीक्षण किया गया. मृतक समेत परिवार के लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है.

राजनांदगांव: क्वॉरेंटाइन का समय पूरा कर लौटे एक शख्स की मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं आनन-फानन में स्वास्थ्य अमला मामले की जांच में जुटा है.

मामला खैरागढ़ ब्लॉक के मुढ़ीपार गांव का है, जहां बसंत निषाद (50) अपने परिवार के साथ नागपुर से लौटा था. इसके बाद उसे गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया था. जब 14 दिन का समय पूरा कर वह अपने घर लौटा तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, जिससे उसके बाद उसकी मौत हो गई. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया है.

पढ़ें:एनएच-930 पर हादसा, बुजुर्ग की मौके पर ही मौत

बता दें कि बसंत का परिवार भी क्वॉरेंटाइन में था और क्वॉरेंटाइन का समय पूरा कर चुका था, लेकिन 14 मई को बसंत निषाद अपने गांव लौट चुका था और उसका परिवार 28 मई को क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने के बाद घर लौटा. इसी दौरान 29 मई को बसंत निषाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे फौरन ही राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.

मौत की खबर मिलते ही खैरागढ़ बीएमओ डॉ. विवेक बिसेन मृतक बसंत के गांव मुढ़ीपार पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. वहीं मृतक के परिवार वालों का परीक्षण किया गया. मृतक समेत परिवार के लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.