ETV Bharat / state

राजनांदगांव:  मजदूरों की मांग पर प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में की मलेरिया की जांच - मलेरिया की जांच

राजनांदगांव के पेंड्रीकला में प्रवासी मजदूरों की रोजमर्रा की जरूरतों के अलावा स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से प्रवासी मजदूरों का मलेरिया टेस्ट करने की मांग की, जिसपर स्वास्थ्य टीम ने 53 प्रवासी मजदूरों की मलेरिया जांच की है.

Malaria test of migrant labours
प्रवासी मजदूरों का मलेरिया टेस्ट
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:52 PM IST

राजनांदगांव : खैरागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 143 प्रवासी मजदूरों का मलेरिया टेस्ट किया जा रहा है. पहले चरण के तहत आरएचओ हिरेंद्र साहू की ओर से करीब 53 प्रवासी मजदूरों का आरडी किट के माध्यम से मलेरिया जांच की गई है.

बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव केशव निषाद, सरपंच धनवा साहू और रोजगार सहायक रामनारायण साहू ने प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ब्लड टेस्ट कराने की मांग की थी, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें:-राजनांदगांव: कोरोना संक्रमितों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर घर से आता था खाना, पूरा परिवार होम आसोलेट

काेरोना जांच के लिए किया था मना
जब ग्रामीणों ने प्रवासियों के कोरोना जांच करने की मांग की थी, तो स्वास्थ्य विभाग ने लक्षण वाले लोगों का ही टेस्ट किए जाने की बात कही थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मलेरिया जांच करने की मांग की. स्वास्थ्य विभाग मजदूरों की मलेरिया जांच करने के लिए मान गया. इस मौके पर मितानिन रेणुका साहू, शारदा मानिकपुरी, शिक्षक भरत साहू, धर्मेंद्र साहू मौजूद रहे.

पढ़ें:- कोरोना काल में काम: 76 साल की उम्र खेत में पसीना बहा रहे हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री

बता दें लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य शासन ने स्थानीय प्रशासन की मदद से क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की है, जहां प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है. इस दौरान उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के अलावा स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार से ज्यादा हो चुकी है. जिसे देखते हुए पेंड्रीकला का स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को अन्य बीमारियों से बचाने के लिए प्रयास कर रहा है.

राजनांदगांव : खैरागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 143 प्रवासी मजदूरों का मलेरिया टेस्ट किया जा रहा है. पहले चरण के तहत आरएचओ हिरेंद्र साहू की ओर से करीब 53 प्रवासी मजदूरों का आरडी किट के माध्यम से मलेरिया जांच की गई है.

बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव केशव निषाद, सरपंच धनवा साहू और रोजगार सहायक रामनारायण साहू ने प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ब्लड टेस्ट कराने की मांग की थी, जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें:-राजनांदगांव: कोरोना संक्रमितों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर घर से आता था खाना, पूरा परिवार होम आसोलेट

काेरोना जांच के लिए किया था मना
जब ग्रामीणों ने प्रवासियों के कोरोना जांच करने की मांग की थी, तो स्वास्थ्य विभाग ने लक्षण वाले लोगों का ही टेस्ट किए जाने की बात कही थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मलेरिया जांच करने की मांग की. स्वास्थ्य विभाग मजदूरों की मलेरिया जांच करने के लिए मान गया. इस मौके पर मितानिन रेणुका साहू, शारदा मानिकपुरी, शिक्षक भरत साहू, धर्मेंद्र साहू मौजूद रहे.

पढ़ें:- कोरोना काल में काम: 76 साल की उम्र खेत में पसीना बहा रहे हैं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री

बता दें लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य शासन ने स्थानीय प्रशासन की मदद से क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की है, जहां प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है. इस दौरान उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के अलावा स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार से ज्यादा हो चुकी है. जिसे देखते हुए पेंड्रीकला का स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को अन्य बीमारियों से बचाने के लिए प्रयास कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.