राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन महेन्द्र सिंह छाबड़ा एक दिवसीय दौरे पर डोंगरगढ़ पहुंचे. न्यू रेस्ट हाऊस पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और अल्प संख्यक वर्ग के लोगों ने जोर-शोर से छाबड़ा का स्वागत किया.
डोंगरगढ़ में अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन
महेन्द्र सिंह छाबड़ा के डोंगरगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. उन्होंने पहले उनका स्वागत किया और फिर अपनी समस्याएं भी उनके सामने रखी. कांग्रेसियों और अल्प संख्यकों को संबोधित करते हुए अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें अल्प संख्यक आयोग का चैयरमैन बनाया. जिसके लिए वे उनका आभार जताते हैं. छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी वर्ग के लिए कुछ ना कुछ किया है. नई योजनाएं लागू कर उन्हें लाभ दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.
डोंगरगढ़ में क्रिकेट एकेडमी की हुई शुरुआत
महेन्द्र सिंह छाबड़ा मुस्लिम समुदाय की अगुवानी पर खैरागढ़ रोड स्थित मजार भी गए. समुदाय की मांग पर बाउंड्री वॉल निर्माण का भी आश्वासन दिया. इस दौरान नगर और पार्टी के लोगों से भी मुलाकात की.
डोंगरगढ़ की महिमा
धर्म नगरी डोंगरगढ़ में माता रानी माँ बम्लेश्वरी पिंडी रूप में विराजमान हैं. यह स्थान पर्यटन क्षेत्र होने की वजह से अलग पहचान रखती है. इस नगरी की एक खास बात ये भी है कि यहां पर सभी धर्मों के मानने वाले लोग निवास करते हैं. सभी की भावनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई है. यही कारण है कि डोंगरगढ़ में आए दिन किसी न किसी वर्ग समुदाय के पार्टी के नेता यहां पहुंचते रहते हैं.