राजनांदगांव/डोंगरगांव: छुरिया जनपद क्षेत्र के खुर्सीटिकुल सोसाइटी में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को हो रही दिक्कतों को लेकर समिति प्रबंधक से चर्चा की. बता दें कि पिछले दो दिनों से खुर्सीटिकुल सोसाइटी में अव्यवस्था के चलते धान खरीदी बंद कर दी गई है. अनेक गांव के किसान सोसाइटी में टोकन और अपना धान बेचने के लिए चक्कर काट रहे हैं.
मधुसूदन यादव ने कहा कि बारदाने और परिवहन को लेकर कलेक्टर से चर्चा की जाएगी, सभी सोसाइटियों की तरह खुर्सीटिकुल सोसाइटी में भी बफर लिमिट से ज्यादा धान की आवक है. परिवहन नहीं होने के चलते धान खरीदी बंद होने की सूचना सोसाइटी के गेट पर चस्पा है. राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों को भ्रम में डाल रही है और एग्रीमेंट के तहत कार्रवाई नहीं की गई है. इसके बाद भी केंद्र से धान खरीदी की स्वीकृति मिली है, बावजूद इसके राज्य सरकार किसानों की समस्याओं को दूर करने में नाकामयाब रही है.
पढ़ें-बालोद: धान खरीदी में बारदाने की कमी से किसानों में हताशा
कांग्रेस पर गंभीर आरोप
बारदाने को लेकर मधुसूदन यादव ने सीधे कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को बाहर से बारदाना खरीदने के लिए सरकार मजबूर कर रही है. जो बारदाना बेच रहे हैं, वे अधिकांश कांग्रेस के ही कार्यकर्ता हैं. पिछले साल का एग्रीमेंट पूरा नहीं करने के बावजूद मोदी सरकार ने धान खरीदी के लिए भूपेश सरकार को स्वीकृति प्रदान की है.