ETV Bharat / state

Rajnandgaon Crime News: पिस्टल दिखाकर सिविल इंजीनियर से लूटपाट की घटना, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश - रिहायशी कॉलोनी गार्डन सिटी

राजनांदगांव शहर से लगभग 8 किमी दूरी पर नेशनल हाईवे पर स्थित रिहायशी कॉलोनी गार्डन सिटी में शनिवार को दिनदहाड़े एक सिविल इंजीनिय पर पिस्टल तानकर लूट करने का मामला सामने आया है. एक बाइक पर सवार होकर आए दो चोरों ने बेखौफ अंदाज में पहले सिविल इंजीनियर के कनपटी में रिवाल्वर टिका दी और उसके बाद उसे बाथरुम में बंद कर घर में रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. भागते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है.

Rajnandgaon Crime News
राजनांदगांव क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 10:36 PM IST

राजनांदगांव क्राइम न्यूज

राजनांदगांव: शहर से करीब 8 किमी दूर नेशनल हाईवे-53 पर गार्डन सिटी कॉलोनी है. इस कॉलोनी में सिविल इंजीनयर पंकज साहू रहते हैं. वह शनिवार को किसी काम से बाहर गए हुए थे और घर में ताला लगा हुआ था. वह दोपहर करीब दो बजे लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और एक युवक बाइक लेकर बाहर खड़ा था. पंकज ने उससे खड़े होने का कारण पूछा तो बोला कि घूमने के लिए आया हूं.

दरवाजा खुला देख पंकज अंदर घुसा तो बनाया बंधक: इसके बाद पंकज घर के अंदर जैसे ही घुसा उसने पीछे से आकर पिस्टल तान दी और अपने साथी के साथ मिलकर बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद अलमारी में रखे रुपये लेकर भाग निकले. पंकज किसी तरह से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकला और परिजनों के साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन बदमाश भाग चुके थे. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर उसमें बाइक सवार बदमाश भागते हुए दिखाई दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Raipur crime news: रायपुर डबल मर्डर में लेडी डॉन का हाथ, जानिए गैंगवार के बाद हुई हत्या की कहानी

एक और मकान में की लूट की कोशिश, पर नाकामयाब रहे: इंजीनियर पंकज साहू ने बताया कि "वह डिजाइनिंग का काम भी करता है. दोपहर को वह खाना खाने घर पहुंचा तो दो बदमाश वहां मौजूद थे. इससे पहले भी इन बदमाशों ने एक घर में लूट का प्रयास किया था, लेकिन खाली हाथ ही भागना पड़ा. इसके बाद बदमाशों ने उसके घर को निशाना बनाया. फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद कॉलोनी के लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी डरे हुए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

राजनांदगांव क्राइम न्यूज

राजनांदगांव: शहर से करीब 8 किमी दूर नेशनल हाईवे-53 पर गार्डन सिटी कॉलोनी है. इस कॉलोनी में सिविल इंजीनयर पंकज साहू रहते हैं. वह शनिवार को किसी काम से बाहर गए हुए थे और घर में ताला लगा हुआ था. वह दोपहर करीब दो बजे लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और एक युवक बाइक लेकर बाहर खड़ा था. पंकज ने उससे खड़े होने का कारण पूछा तो बोला कि घूमने के लिए आया हूं.

दरवाजा खुला देख पंकज अंदर घुसा तो बनाया बंधक: इसके बाद पंकज घर के अंदर जैसे ही घुसा उसने पीछे से आकर पिस्टल तान दी और अपने साथी के साथ मिलकर बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद अलमारी में रखे रुपये लेकर भाग निकले. पंकज किसी तरह से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकला और परिजनों के साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन बदमाश भाग चुके थे. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने पर उसमें बाइक सवार बदमाश भागते हुए दिखाई दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Raipur crime news: रायपुर डबल मर्डर में लेडी डॉन का हाथ, जानिए गैंगवार के बाद हुई हत्या की कहानी

एक और मकान में की लूट की कोशिश, पर नाकामयाब रहे: इंजीनियर पंकज साहू ने बताया कि "वह डिजाइनिंग का काम भी करता है. दोपहर को वह खाना खाने घर पहुंचा तो दो बदमाश वहां मौजूद थे. इससे पहले भी इन बदमाशों ने एक घर में लूट का प्रयास किया था, लेकिन खाली हाथ ही भागना पड़ा. इसके बाद बदमाशों ने उसके घर को निशाना बनाया. फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद कॉलोनी के लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी डरे हुए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.