राजनांदगांव: डोंगरगांव में शराब दुकान संचालन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है. सुबह 6 बजे से ही मदिरा प्रेमियों की कतार शराब दुकान के सामने लगनी शुरू हो गई. दुकान खोलने का समय सुबह 8 बजे से 4 बजे तक कलेक्टर ने निर्धारित किया है. एक आबकारी के कर्मचारी, एक एसआई सहित 8 आरक्षकों की ड्यूटी यहां लगाई गई है.
शराब दुकान खोलने से पहले काउंटर को सैनिटाइज किया गया. बढ़ती भीड़ के कारण पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने कड़ी मशक्कत करती रही. रेट को लेकर शराब प्रेमियों में आक्रोश की स्थिति देखी गई, बावजूद इसके बड़ी संख्या में मदिरा प्रेमी शराब खरीदने पहुंचे थे.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने अकेले किया शराब दुकन खोलने का विरोध
बीजेपी मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता शराब दुकान के सामने अकेले धरने पर बैठ गए. अपने शरीर पर पोस्टर चिपकाकर उन्होंने शराबबंदी की मांग की. पुलिस की समझाइश के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया.
शराब दुकान खुलने की खबर सुनते ही मोहड़ चौक से सीधे करियाटोला स्थित शराब दुकान पहुंचकर कुछ मजदूर लाइन में लग गए. इन मजदूरों की गतिविधियों पर नजर रखने वाला कोई भी प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद नहीं दिखा.
सुरक्षा छोड़ शराब बेचने की ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मी
लॉकडाउन में शहर की व्यवस्था बनाए रखने के बजाए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शराब दुकानों में लगाई गई है. डोंगरगांव थाना से दो दल जिसमें 7 से 8 कर्मचारी व अधिकारी मौजूद हैं इनकी ड्यूटी लगाई है ताकि मदिरा प्रेमियों को आसानी से शराब उपलब्ध हो सके.