ETV Bharat / state

राजनांदगांव में बीच चौराहे पर बेची गई शराब, 4 प्लेसमेंट कर्मचारियों पर कार्रवाई - Negligence on sale of liquor in Rajnandgaon

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है. आबकारी विभाग ने बाद में शराब दुकान से पिकअप की भी सुविधा दे दी, लेकिन राजनांदगांव में डिलीवरी का जिम्मा संभालने वाली प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारी दुकान के बदले बीच चौराहे पर ऑनलाइन शराब ऑर्डर करने वाले लोगों को बुलाकर शराब बेचने लगे. जिसके बाद विभाग ने चारों कर्मचारियों को काम से हटा दिया.

Liquor sold at open area
बीच चौराहे पर बेची गई शराब
author img

By

Published : May 21, 2021, 1:18 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच पहले राज्य सरकार ने शराब की होम डिलीवरी और बाद में दुकान से पिकअप की छूट दी. लेकिन राजनांदगांव में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां डिलीवरी का जिम्मा संभालने वाले कर्मचारी चौराहे पर ही खुलेआम शराब बेचने लगे. सरकार की छूट का फायदा उठाकर राजनांदगांव में शराब की डिलीवरी संभालने वाले प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों ने शहर के बीचोंबीच अंबेडकर चौक पर ही अपनी दुकान सजा ली और बेखौफ होकर लोगों को शराब डिलीवर करने लगे. पूरे मामले की खबर जब आबकारी विभाग को लगी, तो अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए डिलीवरी का जिम्मा संभालने वाली प्लेसमेंट कंपनी के चारों कर्मचारियों को काम से हटा दिया.

बुकिंग ऑनलाइन लेकिन शराब बिक्री ऑफलाइन

कोरोना संक्रमण के बीच शराब की बिक्री को लेकर राज्य सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. शराब की होम डिलीवरी को लेकर सरकार शुरुआत से ही घेरे में है. ऐसे में खुलेआम शराब डिलीवरी करने वाली कंपनी की करतूत से राजनांदगांव में हड़कंप मच गया है. लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है, साथ ही अब शराब दुकानों में पिकअप के लिए भी हामी भर दी. जिससे लोग ऑनलाइन शराब बुक करके ओटीपी दिखाकर दुकानों से शराब ले सकते हैं. लेकिन इसकी आड़ में प्लेसमेंट कर्मचारियों ने ऑनलाइन शराब ऑर्डर करने वालों को अंबेडकर चौक पर बुलाकर शराब बांटना शुरू कर दिया. साथ ही ये कर्मचारी ज्यादा दाम पर भी शराब की बिक्री करते पाए गए. मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला आबकारी अधिकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने इसे गलत करार देते हुए प्लेसमेंट कंपनी के चार कर्मचारियों को काम से हटाने का आदेश जारी कर दिया.

धमतरी में आबकारी विभाग के वाहन से हो रही शराब की होम डिलीवरी, कलेक्टर ने कही जांच की बात

लॉकडाउन जारी


प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट जैसी अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखने का आदेश है. लेकिन खुलेआम शराब बिक रही है. जिला कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि खुलेआम चौक पर शराब बेचने की शिकायत मिली है. जिसके बाद विभाग ने प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की जानकारी दी.

पुलिस भी रही मौन

राजनांदगांव के जिस चौक पर कर्मचारियों ने खुलेआम दुकान सजाकर रखी थी, वहां दिनभर पुलिस का पहरा रहता है. पुलिस विभाग ने इस चौक पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी है. लेकिन चौक-चौराहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामान बेचने वाले गरीब दुकानदारों पर धौंस जमाने वाली पुलिस शराब बिकने के दौरान मौन दिखी.

बुकिंग ऑनलाइन और डिलीवरी शराब दुकान पर

शराब बेचने पर ज्यादा ध्यान

इस मामले में जिला भाजपा प्रवक्ता रविंद्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार का शराब बेचने के मामले में ज्यादा ध्यान है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते लगातार लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार का ध्यान शराब बेचने में ज्यादा है. यही कारण है कि लोगों को लॉकडाउन के दौरान भी चौक-चौराहों पर शराब आसानी से मिल रही है.

दुकान से शराब पिकअप की आज से मिलेगी सुविधा

राजनांदगांव: कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच पहले राज्य सरकार ने शराब की होम डिलीवरी और बाद में दुकान से पिकअप की छूट दी. लेकिन राजनांदगांव में अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां डिलीवरी का जिम्मा संभालने वाले कर्मचारी चौराहे पर ही खुलेआम शराब बेचने लगे. सरकार की छूट का फायदा उठाकर राजनांदगांव में शराब की डिलीवरी संभालने वाले प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों ने शहर के बीचोंबीच अंबेडकर चौक पर ही अपनी दुकान सजा ली और बेखौफ होकर लोगों को शराब डिलीवर करने लगे. पूरे मामले की खबर जब आबकारी विभाग को लगी, तो अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए डिलीवरी का जिम्मा संभालने वाली प्लेसमेंट कंपनी के चारों कर्मचारियों को काम से हटा दिया.

बुकिंग ऑनलाइन लेकिन शराब बिक्री ऑफलाइन

कोरोना संक्रमण के बीच शराब की बिक्री को लेकर राज्य सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है. शराब की होम डिलीवरी को लेकर सरकार शुरुआत से ही घेरे में है. ऐसे में खुलेआम शराब डिलीवरी करने वाली कंपनी की करतूत से राजनांदगांव में हड़कंप मच गया है. लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी है, साथ ही अब शराब दुकानों में पिकअप के लिए भी हामी भर दी. जिससे लोग ऑनलाइन शराब बुक करके ओटीपी दिखाकर दुकानों से शराब ले सकते हैं. लेकिन इसकी आड़ में प्लेसमेंट कर्मचारियों ने ऑनलाइन शराब ऑर्डर करने वालों को अंबेडकर चौक पर बुलाकर शराब बांटना शुरू कर दिया. साथ ही ये कर्मचारी ज्यादा दाम पर भी शराब की बिक्री करते पाए गए. मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला आबकारी अधिकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने इसे गलत करार देते हुए प्लेसमेंट कंपनी के चार कर्मचारियों को काम से हटाने का आदेश जारी कर दिया.

धमतरी में आबकारी विभाग के वाहन से हो रही शराब की होम डिलीवरी, कलेक्टर ने कही जांच की बात

लॉकडाउन जारी


प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट जैसी अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखने का आदेश है. लेकिन खुलेआम शराब बिक रही है. जिला कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि खुलेआम चौक पर शराब बेचने की शिकायत मिली है. जिसके बाद विभाग ने प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की जानकारी दी.

पुलिस भी रही मौन

राजनांदगांव के जिस चौक पर कर्मचारियों ने खुलेआम दुकान सजाकर रखी थी, वहां दिनभर पुलिस का पहरा रहता है. पुलिस विभाग ने इस चौक पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी है. लेकिन चौक-चौराहों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामान बेचने वाले गरीब दुकानदारों पर धौंस जमाने वाली पुलिस शराब बिकने के दौरान मौन दिखी.

बुकिंग ऑनलाइन और डिलीवरी शराब दुकान पर

शराब बेचने पर ज्यादा ध्यान

इस मामले में जिला भाजपा प्रवक्ता रविंद्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार का शराब बेचने के मामले में ज्यादा ध्यान है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते लगातार लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में राज्य सरकार का ध्यान शराब बेचने में ज्यादा है. यही कारण है कि लोगों को लॉकडाउन के दौरान भी चौक-चौराहों पर शराब आसानी से मिल रही है.

दुकान से शराब पिकअप की आज से मिलेगी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.