राजनांदगांव: दुर्ग संभाग की खुज्जी विधानसभा में जबरदस्त मुकाबले के बीच कांग्रेस ने बाजी मारी है. खुज्जी विधानसभा सीट से कांग्रेस के भोलाराम साहू ने 26242 वोटों से बीजेपी से गीता घासी साहू को हराया है. भोलाराम साहू के समर्थकों में हर्ष का माहौल है. उन्हें बधाई और शुभकामनाओं का दौर भी शुरू हो गया है. हालांकि चुनाव आयोग द्वारा भोलाराम के जीत की घोषणा नहीं की गई है. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.
"जनता का सेवा करने का मौका मिला": खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू ने मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, "10 साल मुझे जनता का सेवा करने का मौका मिला था. इस बार भी कांग्रेस ने मुझे खुज्जी से प्रत्याशी बनाकर मुझ पर विश्वास जताया. इसका लाभ मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 साल में जो काम किया, उसका ही परिणाम है कि जनता ने हमें सम्मान दिया है."
जीत हार का फैक्टर: राजनांदगांव जिले का खुज्जी विधानसभा क्षेत्र वनांचल क्षेत्र है. यहां के अधिकतर आबादी वनांचल क्षेत्रों में निवास करती है. ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र होने के कारण यहां विधानसभा क्षेत्र और खास हो जाता है. लगातार कांग्रेस का कब्जा इस विधानसभा सीट में रहा है. खुज्जी विधानसभा सीट में जातिगत समीकरण की बात करें तो आदिवासी, साहू और कलार (सिन्हा) समाज यहां प्रमुख भूमिका में हैं. इसके साथ ही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण आदिवासी समाज की भी निर्णायक भूमिका यहां चुनाव में होती है.
खुज्जी विधानसभा सीट का महत्व: राजनांदगांव जिले का खुज्जी विधानसभा कांग्रेस का गढ़ साबित हुआ है. पिछले तीन विधानसभा चुनाव से यह सीट कांग्रेस के कब्जे में है. लगातार कांग्रेस प्रत्याशी यहां से जीतते आ रहे हैं. मौजूदा समय में यहां कांग्रेस की छन्नी चंदू साहू विधायक हैं. वहीं भाजपा की बात की जाए तो बीजेपी वोटरों को साधने में नाकाम रही है. पार्टी की अंतरकलह और अन्य कारणों से बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाई है. इस बार भी बीजेपी ने यहां गीता घासी साहू को टिकट दिया, ताकि सामाजिक वोटर्स को साधा जा सके. लेकिन लोगों ने फिर से कांग्रेस पर भरोसा जता और भोलाराम साहू को चुना है.