ETV Bharat / state

खैरागढ़ में लॉकडाउन से परेशान व्यापारियों ने प्रशासन से लगाई गुहार - खैरागढ़ SDM निष्ठा पांडेय तिवारी

राजनांदगांव के खैरागढ़ के व्यापारी लॉकडाउन से काफी परेशान हैं. व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उन्हें दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानी हो रही है.

Khairagarh businessmans in trouble during lockdown
खैरागढ़ के व्यापारियों ने प्रशासन से मांगी मदद
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:29 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़ : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से खैरागढ़ लॉकडाउन की मार झेल रहा है. खैरागढ़ में जरूरी स्वास्थ्य सुविधा और सब्जी वालों को ही दुकान लगाने की अनुमति दी गई है. जबकि बाकि बचे दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं ग्राहकों को भी जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोग राशन सहित अन्य उपयोगी सामानों के लिए भटक रहे हैं. वहीं लोगों की मदद करने पर प्रशासन की तरफ से दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन से परेशान हैं खैरागढ़ के व्यापारी

लॉकडाउन और कार्रवाई से परेशान व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को SDM निष्ठा पांडेय तिवारी से मुलाकात की. वहीं व्यापारियों ने SDM से लॉकडाउन में ढील देने की मांग की है. साथ ही दिन में कुछ घंटो के लिए दुकान खोलने की मांग की है, जिस पर SDM निष्ठा पांडेय तिवारी ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट आने के बाद फैसला लेने की बात कही है. ऐसे में रविवार तक खैरागढ़ में दुकान खोलने की छूट दी जा सकती है.

कलेक्टर से चर्चा के बाद फैसला

व्यापारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM के पास पहुंचे थे, जहां उन्होंने SDM निष्ठा पांडेय तिवारी से चर्चा की. साथ ही अपनी समस्याएं बताते हुए लॉकडाउन में थोड़ा नरमी बरतने की मांग की, जिस पर SDM ने तीन दिन के अंदर कलेक्टर से चर्चा करने के बाद निर्णय लेने की बात कही है. वहीं कंटेनमेंट जोन का दायरा एक किमी से घटाकर 200 मीटर करने का आश्वासन दिया है.

5 घंटे दुकान खोलने पर बनी सहमति

कंटेनमेंट जोन के एरिया को एक किमी से घटाकर दो सौ मीटर करने पर प्रशासन ने सहमति दे दी है. वहीं रविवार से दुकानों को पांच घंटे खोले रखने की छूट देने की बात कही है. वहीं व्यापारियों ने सुबह से 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ही दुकान खोलने की बात कही है. वहीं दुकान खोलने के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है.

पढ़ें: SPECIAL: खैरागढ़ में लॉकडाउन की वजह से महंगी हुई सब्जी, थालियों से गायब होने लगा 'स्वाद'

सिर्फ दुकाने बंद

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन में तब्दील किया जाता है. वहीं भीड़-भाड़ जैसी स्थितियों को रोकने के लिए निर्देश किया जाता है, लेकिन खैरागढ़ में सिर्फ दुकानों को ही बंद कराकर कंटेंनमेंट जोन का दावा किया जा रहा है. वहीं बाकी चीजों में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोग खुले आम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है , लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

राजनांदगांव/खैरागढ़ : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से खैरागढ़ लॉकडाउन की मार झेल रहा है. खैरागढ़ में जरूरी स्वास्थ्य सुविधा और सब्जी वालों को ही दुकान लगाने की अनुमति दी गई है. जबकि बाकि बचे दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. वहीं ग्राहकों को भी जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोग राशन सहित अन्य उपयोगी सामानों के लिए भटक रहे हैं. वहीं लोगों की मदद करने पर प्रशासन की तरफ से दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन से परेशान हैं खैरागढ़ के व्यापारी

लॉकडाउन और कार्रवाई से परेशान व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को SDM निष्ठा पांडेय तिवारी से मुलाकात की. वहीं व्यापारियों ने SDM से लॉकडाउन में ढील देने की मांग की है. साथ ही दिन में कुछ घंटो के लिए दुकान खोलने की मांग की है, जिस पर SDM निष्ठा पांडेय तिवारी ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट आने के बाद फैसला लेने की बात कही है. ऐसे में रविवार तक खैरागढ़ में दुकान खोलने की छूट दी जा सकती है.

कलेक्टर से चर्चा के बाद फैसला

व्यापारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM के पास पहुंचे थे, जहां उन्होंने SDM निष्ठा पांडेय तिवारी से चर्चा की. साथ ही अपनी समस्याएं बताते हुए लॉकडाउन में थोड़ा नरमी बरतने की मांग की, जिस पर SDM ने तीन दिन के अंदर कलेक्टर से चर्चा करने के बाद निर्णय लेने की बात कही है. वहीं कंटेनमेंट जोन का दायरा एक किमी से घटाकर 200 मीटर करने का आश्वासन दिया है.

5 घंटे दुकान खोलने पर बनी सहमति

कंटेनमेंट जोन के एरिया को एक किमी से घटाकर दो सौ मीटर करने पर प्रशासन ने सहमति दे दी है. वहीं रविवार से दुकानों को पांच घंटे खोले रखने की छूट देने की बात कही है. वहीं व्यापारियों ने सुबह से 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक ही दुकान खोलने की बात कही है. वहीं दुकान खोलने के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की बात कही है.

पढ़ें: SPECIAL: खैरागढ़ में लॉकडाउन की वजह से महंगी हुई सब्जी, थालियों से गायब होने लगा 'स्वाद'

सिर्फ दुकाने बंद

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन में तब्दील किया जाता है. वहीं भीड़-भाड़ जैसी स्थितियों को रोकने के लिए निर्देश किया जाता है, लेकिन खैरागढ़ में सिर्फ दुकानों को ही बंद कराकर कंटेंनमेंट जोन का दावा किया जा रहा है. वहीं बाकी चीजों में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोग खुले आम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे है , लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.